विभागीय वेबसाईट upkvib.gov.in पर online आवेदन करें
हाथरस । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष-2024-25 हेतु निःशुल्क दस पोपकोर्न मैकिग मशीन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति भुर्जी समाज के कारीगरों एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले कारीगरों/परम्परागत कारीगरों को निःशुल्क वितरित होगी।
उक्त योजनान्तर्गत इच्छुक व्यक्ति आवेदन करने हेतु दिनांक 01.09.2024 तक विभागीय वेबसाईट upkvib.gov.in पर online आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ एक फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (जहॉ लागू हो), शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड आदि लेकर online कर सकते है। चयन समिति द्वारा चयन कराकर विभाग द्वारा शीघ्र कार्यवाही की जायेगी।