अवैध तमंचा व कारतूस सहित एक गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा चेकिंग/गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त रवि कुमार पुत्र हेतराम निवासी ग्राम रसमई थाना सादाबाद जनपद हाथरस को मडनई तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद में मु0अ0सं0 452/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
बता दें कि अभियुक्त रवि कुमार उपरोक्त उ0प्र0 पुलिस भर्ती-2023 परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर पेपर लीक करने व सॉल्वर बैठाने वाले तथा पेपर को लीक कराकर परीक्षार्थी को पढवाने व पेपर न मिलने पर फर्जी आन्सर शीट दिखाकर ठगी करने के मु0अ0सं0 94/24 धारा 420/467/468/471/34 भादवि थाना सादाबाद जनपद हाथरस में पूर्व में जेल भी जा चुका है ।

error: Content is protected !!