हाथरस । क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अलीगढ मण्डल अलीगढ डॉ0 पी0पी0सी0 शर्मा ने अवगत कराया है कि वर्तमान परिवेश की आवश्यकताओं के फलस्वरूप युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उददे्श्य से सेवायोजन विभाग, जनपद हाथरस के द्वारा विभिन्न शैक्षिक/तकनीकी योग्यता धारक अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार मेलो के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है। इन रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने के लिये अभ्यर्थियों का सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 के द्वारा नव विकसित एकीकृत पोर्टल रोजगार संगम (rojgaarsangam.up.gov.in) पर जॉबसीकर श्रेणी में पंजीकरण होना अनिवार्य है। पंजीकरण होने के उपरान्त ही वे रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियों में अपना आवेदन कर पायेगे। पंजीकरण की व्यवस्था उक्त पोर्टल पर उपलब्ध है।
अतः ऐसे बेरोजगार अभ्यर्थी जिनके द्वारा अभी तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण उक्त पोर्टल पर नहीं कराया गया है, और वे आगामी आयोजित होने वाले रोजगार मेलों में प्रतिभाग करना चाहते है। तो ऐसे अभ्यर्थी अविलम्व अपना पंजीकरण स्वयं/जनसुविधा केन्द्र/साईबर कैफे के माध्यम से अवश्य करा लें। जिससे कि उन्हें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार मेलों के माध्यम से पात्रता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सकें। किसी भी जानकारी के लिये कार्यालय दिवस में कार्यालय में स्वयं के व्यय पर उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये पोर्टल के हैल्प लाइन नम्बर-155330 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
————————————————————–