हाथरस। नगर के विभिन्न मार्गों के किनारे पर झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे घुमंतु जातियों के नागरिकों को राखी बांधी वहीँ परिवार के बच्चों व महिलाओं को उपहार देकर मिष्ठान खिलाया। उनके साथ बैठकर स्वास्थ्य ,आर्थिक एवँ शिक्षा पर चर्चा की और उन्हें समाज के संग जुड़ने व रक्षा का भरोसा दिलाया।
सामाजिक समरसता के प्रतीक रक्षा बंधन उत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने घुमन्तू परिवारों के साथ मिलकर उत्सव मनाया। हरिगढ़ रोड मन्दिर श्री हनुमानजी मजाराज नवग्रह के निकट निवास कर रहे घुमन्तू परिवारों के घर पर पहुँचकर उनका कुशलक्षेम पूछा। इसके उपरांत स्वयसेवकों ने परिवारों को रक्षा सूत्र बांधकर बच्चों एवँ महिलाओं को उपहार देकर रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। घुमंतू जाति की बहनों ने भी स्वयंसेवकों को राखी बांधी तिलक किया एवं आरती उतारी वही स्वयंसेवकों ने मिष्ठान और उपहार बहनों को दिए एवं परस्पर एक दूसरे की रक्षा- सहयोग का संकल्प लिया। इसके बाद कोतवाली हाथरस गेट के पास निवास करने वालो से भी मिले और उन्हें रक्षा सूत्र बंधे।
इस अवसर पर जिला प्रचारक रवि प्रकाश ने कहा कि जाति पति ,ऊंच नीच ,भेदभाव को खत्म कर एक समरस भारत का निर्माण करना है। सम्पूर्ण हिन्दू एकजुट होकर भारत पुनः विश्वगुरु बनायेगा। संघ के प्रमुख 6 त्यौहारों रक्षा बंधन का पर्व है। इस पर्व को संघ सामाजिक समरसता के रूप में मनाता है। उन्होंने कहा कि घुमंतु जातियों के बंधु स्वाभिमानी है। उन्होंने अपने स्वाभिमान के खातिर कष्ट सहन करना स्वीकार किया लेकिन अपनी परंपराओं को नहीं छोड़ा । घुमन्तू परिवारों के शैक्षिक , आर्थिक विकास के साथ उनके स्वास्थ्य भी ठीक रहे और वह समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो यह संघ का प्रयास है।
इस अवसर पर जिला प्रचारक रवि प्रकाश ,घुमन्तू कार्य के सह जिला प्रमुख श्री भगवान वर्मा , नगर संघचालक डॉ पीपी सिंह ,जिला बौद्धिक प्रमुख पवन शर्मा ,जिला सेवा प्रमुख योगेश बागड़ी , जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर , नगर कार्यवाह भानु , नगर सह शारिरिक प्रमुख अनमोल अग्निहोत्री , योगेश पचौरी , राजीव राना ,आदि मौजूद रहे।