अपराधियों के खिलाफ शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश

हाथरस । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कानून व्यवस्था तथा अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। अपराधियों के खिलाफ शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
जिले में अपराधियों को सजा दिलाने के लिये न्यायालयों में प्रभावी ढंग से मुकदमों की पैरवी करने हेतु जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार नेे अभियोजन अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि कानून के प्रति अपराघियों में डर कायम करने और सजा काटने के लिये उन्हें जेल भिजवाने हेतु पुलिस और अभियोजन अधिकारी संयुक्त रूप से ठोस कार्यवाही करें। न्यायालयों पर मुकदमें अधिक लम्बित होने पर जिलाधिकारी ने सभी अभियोजन अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए लम्बित मुकदमों का निस्तारण करने के निर्देश दिये साथ ही मुकदमों पर की गयी कार्यवाही का पूर्ण विवरण पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिले में शांति और कानून-व्यवस्था कायम रखने की प्राथमिकता व्यक्त की और कहा कि पुलिस की छवि ऐसी होनी चाहिये कि अपराधियों में भय और आम लोगों को सुरक्षा का अहसास हो। डीएम ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो और आगे किसी बडे खतरे की बजह न बन सके। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस विभाग को पाॅलीथीन के हो रहे अधिक प्रयोग पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाकर पाॅलीथीन प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। लम्बे समय से चल रहे मुकदमों की वर्तमान में क्या स्थिति है उस पर मौका मुआयना करने के निर्देश दिये। उन्होने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खाद्य प्रदार्थो के नमूने लेने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि खाद्य पदार्थो में जांच के दौरान मिलावट पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्म्क कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि गुण्डा एक्ट के प्रकरणों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति पर गुण्डा एक्ट न लगाया जाये साथ ही उन्होने कहा कि जिन व्यक्तियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट सुनिश्चित होता है उनके खिलाफ कडी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था के खतरा पैदा करने वाले लोगों को के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि महिला तथा बच्चो के साथ होने वाली घटनाओं को चिन्हित करके सम्बन्धित के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, अभियोजन अधिकारी, उपजिलाधिकारी हाथरस रामजी मिश्र, उप जिलाधिकारी सासनी हरी शंकर यादव, उप जिलाधिकारी सि0राऊ विजय शर्मा, उप जिलाधिकारी सादाबाद राजेश कुमार, आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, थाना प्रभारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!