तुलसीदास का आवागमन दिवस पर कवियों ने किया काव्य पाठ

हाथरस। चाचा हाथरसी के हास्य कला केंद्र एवं ब्रज कला केंद्र व राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर तुलसीदास का आवागमन दिवस जयपाल सिंह पूनिया की अध्यक्षता में मनाया गया कार्यक्रम का संचालन ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ ममता की शारदा की वंदना के बाद दीपक रफी ने तुलसीदास को नमन किया उसके उपरांत राष्ट्रीय कवि संगम के जिला अध्यक्ष आशु कवि अनिल बोहरे राम क्या है बता गए तुलसीदास सिखाया कैसा भाइयों का विश्वास कवि चाचा हाथरसी ने अपना काव्य पाठ द्वारा तुलसीदास को नमन करते हुए कहा कि आत्माराम दुबे तात जाननी थी तुलसी मानस की रचना कर अमर भई तुलसी उसके उपरांत डॉ उपेंद्र झा कहा राम बोल नाम पड़ा माता थी तुलसी करह मास घर में धरे प्यारे प्यारे तुलसी कवि वासुदेव उपाध्याय ने रचना पड़ी 2 वर्ष 7 मा 26 दिन रचना मानस की बजरंगी की कृपा चंदन गीत तिलक रघुवीर चित्रकूट के साहस की इस अवसर पर पंडित अविनाश चंद पचौरी पंडित ऋषि कुमार कौशिक हरिशंकर वर्मा गिरिराज सिंह गहलोत निखिल वर्मा एडवोकेट कवियत्री अंजलि कभी श्याम बाबू चिंतन रामजीलाल शिक्षा प्रदीप पंडित प्रदीप अंजना नानू माल राजन सिंह राजकुमार पूनिया रनवीर राय सुल्तान खान आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!