14 व 15 सितंबर को कानपुर में होगा प्रांतीय महा अधिवेशन
हाथरस। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला हाथरस टेंट,लाइट, कैटरिंग,साउंड व्यापारी एसोसिएशन की एक आम जन सभा आगरा अलीगढ़ वाई पास रोड कोटा कपूरा वाले कट पास स्थित बाबा जी रिशोर्ट में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता वयोवृद्ध जिला महाशचिवश्री भूपेन्द्र दयाल शर्मा की तथा संचालन बालकिशन शर्मा ने किया
जिसका मुख्य उद्देश्य15 वा प्रांतीय महा अधिवेशन कानपुर में आगामी माह14 व 15 सितंबर को दो दिवसीय होने जा रहे कार्यक्रम को भव्य व विशाल रूप बनने पररहा
सभा में शामिल हुए मुख्य अतिथि गाजियाबाद से पधारे प्रांतीय अध्यक्ष /आल इण्डिया महा सचिवश्री अशोक चावला जी सयुक्त सचिव मुकेश त्यागी जी प्रांतीय सचिव अतुल सिंगल जी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष सरदार सुखविंद्र सिंह तथा नोएडा से पधारे प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बड़े भाई श्री अरुण शर्मा जी व मेरठ मंडल के युवा अध्यक्ष विनोद कुमार जी अलीगढ़ से प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय महलोत्रा जी कासगंज से प्रांतीय संगठन मंत्री कलीचन राजपूत आदि सभी ने अपने विचार व्यक्त किए सभी जिलों के संगठनों को मजबूत करने व महा अधिवेशन में अधिक से अधिक व्यापारी भाईयो बुलाने का आग्रह किया
जिला हाथरस टेंट लाइट फूल साउंड व्यापारी एसोसिएशन ने प्रांतीय पदाधिकारियों का व जिले के दूर दराज से पधारे पदाधिकारियों व सदस्यो तथा व्यापारी भाईयो का भव्य स्वागत सम्मान फूल माला,पटका, शॉल ओढ़ाकर और प्रतिक चिन्ह भेंट कर सभी को जल पान कराया प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा गुरुजी व प्रांतीय मंत्री /जिला अध्यक्ष अवधेश पंडा जीदोनो ने सयुक्त रूप में बाहर से आए सभी जिलों के पदाधिकारी व प्रांतीय पदाधिकारियों तथा अपने जिले से पदाधिकारियों व व्यापारी भाईयो का आभार व धन्यवाद किया जिला अध्यक्ष अवधेश पंडा प्रदेश अध्यक्ष जी के सामनेअपनी एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा व्यापारी भाईयो से विनम्र निवेदन किया मैं आज जिस पद हू आप सभी की महनत और संगठित रहने का आशीर्वाद है यदि ऐसी भविष्य मेरा निवेदन स्वीकार करते रहे तो प्रदेश अध्यक्ष जी व आप सभी को पूर्ण विश्वाश के साथ तन,मन, धन के साथ खड़ा रहूंगा
जिला हाथरस टेंट लाइट फूल साउंड व्यापारी एसोसिएशन की तरफ से उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री/जिला कोषाध्यक्ष पंडित शीलेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा 51 हजार रुपए की नगद धन राशि प्रांतीय अधिवेशन कानपुर के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक चावला जी को सहयोग रूप में दी
सभा में शामिल मुरारी लाल पचौरी,गंगा शरण सैनी,रेशम सिंह,ब्रजेश तिवारी,रवि सिंगल,अनिल कुमार सिंह,पिंटू पाठक,अंकित कुमारशर्मा ,आकाश दीक्षित,अरुण शर्मा,दिलीप कुमार शर्मा,हक्कनगुरू,किशन सहाय राहुल सिंह , गोविंद ,बाबू लाल शर्मा, मनीष कुमार, उदय सिंह, हृदेश शर्मा,राजू कुशवाह,शीलेंद्र कुमार शर्मा, भूपेन्द्र दयाल शर्मा,अवधेश पंडा, आर के सिंह,लाला राम, सविर अली,होशियार सिंह,हरकिशन नरूला,सोनू शर्मा, पिंकू शर्मा,जगदीश कुमार,पवन शर्मा,राज कुमार अनिल कुमार जैन,गुलाब सिंह, महेन्द्र पाल ,बहादुर सिंह,पवन तिवारी,सीताराम वार्ष्णेय आदि