रोजगार मेले में 106 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार , 62 अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर

हाथरस । प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, हाथरस द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला आज दिनांकः 08.08.2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, आगरा रोड, जिला-हाथरस में प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया गया।
उक्त रोजगार मेले में इमसन गियर प्रा0लि0 लुधियाना, भारतीय जीवन बीमा निगम हाथरस, आई0आई0एम0एस0 कानपुर, आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस हाथरस, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 मथुरा इत्यादि द्वारा कुल 05 कम्पनियों के प्रतिनिधियों/एच0आर0 द्वारा प्रतिभाग किया गया, रोजगार मेले में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 106 बेरोजगार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 62 बेरोजगार अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया साथ ही कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुछ अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान कर दिये गये।

error: Content is protected !!