फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोटरसाईकिल चलाने वाले 01 वाहन चोर को किया गिरफ्तार

कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की एक मोटरसाईकिल तथा एक तमंचा 315 बोर,01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद

हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग, तलाश वांछित अपराधी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोटरसाईकिल चलाने वाले वाहन चोर अवनीश कुमार पुत्र सतीश चन्द्र निवासी ग्राम बसदन्ती थाना खन्दौली जनपद आगरा जैतई–कूपा मार्ग से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्स फर्जी नम्बर प्लेट लगी रंग काला तथा एक तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0स0 410/24 धारा 317(5)/318 (4) BNS अभियोग पंजीकृत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

बरामदगी का विवरण-
1.चोरी की एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स संख्या UP 80 H -394 (फर्जी नम्बर प्लेट), चैसिस नम्बर से जानकारी करने पर UP 80 FZ 5935 होना पाया गया ।
2. एक तमंचा 315 बोर
3. एक जिंदा कारतूस 315 बोर
4. एक खोखा कारतूस 315 बोर

error: Content is protected !!