” धर्म भवन” पर बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

हाथरस- मालिन गली ओसवाल चौक स्थित ” धर्म भवन” पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया । सुबह से ही शिष्य- शिष्याओं ने अपने परम पूज्य गुरुदेव की छवि चित्र की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी तथा जैन नवयुवक संघ के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर जैन ने सयुक्त रुप से धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज तथा परम पूज्य सद्गुरु देव व्रह्मलीन पं॰ गोवर्धन नाथ मिश्राचार्य तथा धर्मगुरु धर्माचार्य पं सुरेश चन्द्र मिश्र के चित्रपटों पर मार्त्यापण कर दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ वही वरिष्ठ पत्रकार अतुल नारायण कुलश्रेष्ठ तथा जिनेन्द्र जैन ने दुपट्टा उड़ाकर पुष्प अर्पित किये ।
गुरु एवं शिष्य के पवित्र बंधन के पर्व गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत नगर के प्रकाण्ड विद्वान धर्म गुरु धर्माचार्य पं॰ सुरेश चन्द्र मिश्र के आवास पर सुबह से ही नगर व बाहर से बडी संख्या मे पधारें शिष्य- शिष्याओं ने बडें ही श्रद्वा, भक्ति व आस्था के साथ परमपूज्य गुरुदेव स्व० श्री मिश्र जी की दिव्य व भव्य छवि चित्र की पूजा अर्चना कर उत्तरीय वस्त्र उड़ाकर फूल मालायें पहनाकर आरती उतारी तथा आर्शीवाद प्राप्त किया। महोत्सव के दौरान उपस्थित शिष्य- शिष्याओं ने गुरुदेव स्व० श्री मिश्र जी की असीम कृपा व उनके आर्शीवाद के स्मरण सुनायें तथा उनकों याद करते ऑखों से आंसू छलक पड़े।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव के कार्यकम में प्रमुख उद्यमी श्री कृष्ण अरोरा काके बाबू , वरिष्ठ पत्रकार महादेव शरण अटल, महेश चन्देल, एच.ओ.पी शर्मा, अजय बंसल, सानू बंसल, मुकेश वार्ष्णेय, नरेन्द्र बसल, मुकेश मित्तल, राजेन्द्र बंसल, पवन वार्ष्णेय, श्रीमती ममता वर्मा, श्रीमती नेहा मित्तल, चिराग वर्मा, राकेश अग्रवाल डब्बू, राजकुमार वार्ष्णेय, अमित अग्रवाल, श्रीमती सोनिया अग्रवाल, दीपक राजपूत, प० कैलाश चन्द्र शर्मा, श्रीमती खुशबू, श्रीमती रमा, श्रीमती मेद्या अग्रवाल, योगेन्द्र शर्मा, जुगल किशोर वर्मा, श्रीमती रिचा प्रेम शंकर अग्रवाल , श्रीमती अंजना, रवि गोयल, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्री खण्डेलवाल घी वाले, सोनम शर्मा, हर्ष मिश्र आदि बड़ी संख्या मे शिष्य- शिष्याएं व भक्त उपस्थित थे। जबकि तमाम भक्तों ने अपने कार्यो से बाहर चलें जाने की वजह से मोबाइल फोन पर ही परम पूज्य गुरुदेव का आर्शीवाद लिया ।
कार्यक्रम मे बृजेश चन्द्र मिश्र (पत्रकार) , प० देवेश मिश्र ने सभी का भगवान श्रीनाथ जी की नगों से जड़ित मोतियों की माला पहनाकर तथा दुपट्टा उड़ाकर स्वागत किया तथा सभी को प्रसाद को वितरण किया ।

error: Content is protected !!