हरियाली तीज दिनांक 7 अगस्त से 14 अगस्त तक मेले मे होंगे विभिन्न कार्यक्रम
हाथरस। ऐतिहासिक किला परिसर स्तिथ श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर श्री रेवती मईया का मेला इस बर्ष हरियाली तीज दिनांक 7 अगस्त 2024 से 14 अगस्त तक भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा। इस मेले मे धार्मिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध श्री दाऊजी महराज मंदिर किला पर भक्तों की आस्था, संस्कृति व सुहाग का प्रतीक श्री रेवती मईया मेला को उचस्तरीय कराने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। मेले को भव्यता देने के लिए शिखर पर आकर्षक ध्वजा स्थापित एवं लाइटिंग आकर्षक का केंद्र होगी।
इस बर्ष मेले का आयोजन कराने हेतु डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एड. की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मेला में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जिनमे (भक्ति संगीत सम्मेलन, नृत्य प्रतियोगिता, एक शाम खाटू नरेश के नाम, कब्बाली, भक्ति बंदना, रसिया एवं कवि सम्मेलन के साथ समापन समरोह एवं प्रसादी वितरण) जैसे धार्मिक कार्यक्रमों और उनके संयोजकों व मेले की व्यबस्थाओं के सिलसिले मे विचार विमर्श हुआ एवं आयोजन की रूप रेखा तैयार की गयी। मेले मे ब्रज क्षेत्र की लुप्त हो रही विधाओं को बढ़ावा देने हेतु साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कला की स्थानीय प्रतिभाओ की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने पर जोर दिया गया एवं मेले को भव्य बनाने के लिए एक निर्देशक मंडल जिसमे प्रमुख समाजसेवी विकास शर्मा (फोकस अल्ट्रासाउंड), दाऊजी मेले मे लॉफ्टर शो के संयोजक रहे विकास भारद्वाज एवं पूर्व दंगल संयोजक प्रशांत शर्मा, शरद अग्रवाल पूर्व मेला रिसीवर को शामिल किया गया एवं बैठक मे शहर के सामजिक संगठनों एवं सम्भ्रांत नागरिकों से इस मेले मे सहयोग करके कार्यक्रमो मे सहभागिता करने का अनुरोध किया गया और इस रेवती मईया मेले को श्री दाऊजी महाराज मेले की तरह राजकीय मेले मे शामिल करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय के लिए एक ज्ञापन तैयार किया गया जिससे रेवती मईया मेले मे मूलभूत सुबिधायें मिल सकें और इस मेले मे चार चाँद लग सकें। पालिकाध्यक्ष श्रीमती स्वेता चौधरी से साफ सफाई एवं पेयजल की व्यबस्था कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया।
बैठक मे प्रस्तुत सुझावों मे जनाकांक्षाओ के अनुरूप इस मेले को भव्यता से आयोजित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी एवं शीघ्र ही कार्यक्रमों के संयोजकों की घोषणा होगी। इस बैठक मे मेला सहध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित एवं मेला समन्वयक अनिल कश्यप व बाँकेबिहारी अपना वाले को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस बैठक का संचालन डा0 नीरज वार्ष्णेय ने किया। मेले मे संयोजन हेतु आशुकवि अनिल बौहरे, मंजू शर्मा भजन गायिका, गोपाल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मनोज विजेंद्र रसिया, गोपाल अग्रवाल (श्याम लाडला), सभासद शाहरुख आदि लोगों ने अपना आवेदन दिया।
बैठक मे प्रमुख रूप से पूर्व सभासद अशोक शर्मा, हरस्वरूप माहौर, प्रशांत बग्गा, अशोक गुड़ वाले, मुकेश गुप्ता, राम गुप्ता प्रेस वाले, कैलाश चंद्र एड., धीरज वार्ष्णेय एड., शरद अग्रवाल डिब्बा वाले, हरस्वरूप माहौर, दिनेश किराना, दीपक मैटेरियल, मनीष मित्तल ऊन वाले, योगेंद्र देव ठाकुर, कवि रसराज, आशू आँधीवाल, छोटू पुरोहित, कुनाल वार्ष्णेय, भरत वार्ष्णेय, अभिषेक गौतम, तनिष्क अरोड़ा आदि लोग उपस्तिथ रहे।