गीतकार पद्म भूषण दादा गोपाल दास नीरज की पुण्य स्मृति पर कांग्रेसजनों ने किया नमन

हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर वरिष्ठ गीतकार पद्म भूषण दादा गोपाल दास नीरज की पुण्य स्मृति का कार्यक्रम औरैया से पधारे पंडित ऋषि चैतन्य जी महाराज की अध्यक्षता में एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के संचालन में मनाया गया इस अवसर पर स्वर्गीय नीरज जी के छवि चित्र पर उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण कर नमन किया शुभारंभ कवि दीपक रफी ने नीरज जी की कविता कारवां गुजर गया ग्वार देखते रहे से प्रारंभ किया उसके उपरांत कवि दिनेश राज कटारा ने सुनाया की आएगा अपना बुलावा जिस घड़ी उस
पार से मैं कहां रह जाऊंगा और तू कहां रह जाएगा,कवि रोशन लाल वर्मा ने कहा कि पद्म भूषण से सुशोभित गोपाल दास नीरज हमारे गौरव थे वरिष्ठ कांग्रेसी पंडित अविनाश चंद पचौरी ने नीरज जी के गीत का पाठ करते हुए कहा देखते ही ना रहो चांद तुम प्यार का यह मुहूर्त निकल जाएगा इस अवसर पर कवि वासुदेव उपाध्याय नारायण प्रसाद पिप्पल पंडित ऋषि कुमार कौशिक आमना बेगम गिरिराज सिंह गहलोत हरिशंकर वर्मा पंडित सत्तो गुरु कपिल नरूला संतोष उपाध्याय रविंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!