पशुओं के निःशुल्क खुरपका-मुँहपका रोग टीकाकरण अभियान वाहन/मोबाईल वैटेरिनरी यूनिट वाहनों को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

हाथरस । समस्त गौवंशीय/महिषवंशीय पशुओं के निःशुल्क खुरपका-मुँहपका रोग टीकाकरण अभियान वाहन/मोबाईल वैटेरिनरी यूनिट वाहनों को जिलाधिकारी आशीष कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से विकास खण्डवार टीकाकरण किए जाने हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
समस्त गौवंशीय/महिषवंशीय पशुओं के निःशुल्क खुरपका-मुँहपका रोग टीकाकरण अभियान आज 15 जुलाई 2024 से हुआ आरम्भ।
गौवंशीय/महिषवंशीय पशुओं का ‘‘टैग/छल्ला नहीं तो टीकाकरण नहीं’’
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालन विभाग दुधारू पशुओं के लिए निरन्तर टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं। टीकाकरण कराने हेतु 17 टीमे तैयार करा ली गयी है। जो कि पशुपालको के घर-घर जाकर पशुओं मे टीकाकरण करेगें यह अभियान पैंतालिस दिनों तक चलेगा। जनपद मे कुल 5,42,225 दुधारू पशु है। जिसमें से 1,24,447 गाय और 4,17,778 महिषवंशीय है, जिनका टीकाकरण होना है। इसके लिए विभाग द्वारा 5,42,000 वैक्सीन जनपद को प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए पशुचिकित्सक/पशुधन प्रसार अधिकारी/मोबाईल बैटेरिनरी यूनिट की टीम/पशुमित्रों द्वारा टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण बाद पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जिन पशुपालकों ने पशुओं का पंजीकरण नही कराया है, टीकाकरण से पूर्व पशु के कान मे टैग/छल्ला होना अनिवार्य है। जिस पशु के टैग नही होगा टीम द्वारा पहले टैंगिग उसके बाद टीकाकरण किया जायेगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने समस्त पशुपालको/ग्राम प्रधाने से अपील की है कि अपने क्षेत्र मे पशुओं मे टीकाकरण/टैंगिग करने हेतु टीम को सहयोग प्रदान करे। टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसको नम्बर 8765957904/05722-226405 है। जिस पर पशुपालक सम्पर्क कर पशुओं की समस्या से अवगत करा सकते हैं।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, पशुचिकित्सक, पशुधन प्रसार अधिकारी/मोबाईल बैटेरिनरी यूनिट की टीम/पशुमित्र सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!