कांवड़ यात्रा के समय समस्त राजमार्ग गड्ढा मुक्त रहे : डीएम

हाथरस । NH-530B के चौड़ीकरण के संबंध में जिलाधिकारी आशीष कुमार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने NH-530B के चौड़ीकरण के संबंध में जानकारी की। जिसपर NHAI बदायूँ से उपस्थित प्रबंधक (तकनीकी) द्वारा अवगत करवाया गया कि उक्त परियोजना का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा 06.06.2024 से प्रारंभ कर दिया गया है। परियोजना में शेष बची भूमि के मुआवजा वितरण एवं भौतिक कब्जा जल्द से जल्द भा०रा०रा०प्रा० को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया गया। जिसपर जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को शेष बची भूमि पर अगस्त तक भौतिक कब्जा दिलाने के लिए को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कांवड़ से संबंधित तैयारियों के बारे में भी भा.रा.रा.प्रा. से जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा के समय समस्त राजमार्ग गड्ढा मुक्त रहे तथा कही भी जलभराव न हो जिससे कि कांवड़ के महीने में होने वाली किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को टाला जा सके।

error: Content is protected !!