व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में कल मनाई जायेगी दानवीर भामाशाह जयंती

फेम ने व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का किया आह्वान
हाथरस। जिला विकास अधिकारी श्री साहित्य प्रकाश मिश्रा के तत्वधान में विकास भवन मथुरा रोड पर हुई जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दानवीर श्री भामाशाह जी महाराज का जन्मोत्सव 29 जून 2024 को नई धर्मशाला चावड़ गेट पर दोपहर 12:00 बजे से व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि हरिगढ़ उद्योगपति समाजसेवी वरिष्ठ व्यापारी महापौर श्री प्रशांत सिंघल जी की सहभागिता होगी कार्यक्रम हाथरस जनपद के 2023- 24 में सर्वाधिक टैक्स देने वाले व्यापारी बंधु श्री नवीन जी जैन वैष्णवी स्टील सिकंद्राराऊ एवं श्री गौरव सेकसरियाजी महाराजा ऑटोस को उत्तर प्रदेश भामाशाह रत्न से सम्मान किया जाएगा तथा हाथरस जनपद के वरिष्ठ व्यापारी संरक्षकों व जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र मोहता जी श्री हरीश अग्रवाल जी श्री राधेश्याम जी अग्रवाल जी श्री विष्णु गौतम जी श्री अनुभव अग्रवाल जी श्री गोविंद प्रसाद जी अग्रवाल श्री रघुनाथ टालीवाल जी श्री योगा पंडित जी श्री दीपक बूटियां जी का कार्यक्रम में सम्मान किया जाएगा कार्यक्रम के फैम के जिला संयोजक ठाकुर राजेश सिंह जी गुड्डू भैया वरिष्ठ व्यापारी फैम संरक्षक श्री राम मूर्ति जी शर्मा सर्राफ होंगे कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय एवं राज्य कर जीएसटी डिप्टी कमिश्नर श्री आरके सिंह जी श्री पीके गुप्ता जी श्री गजेंद्र पाल सिंह जी असिस्टेंट कमिश्नर श्री मयंक जैन जी श्री धनंजय सिंह जी प्रेमपाल सिंह जी मनोज कुमार अग्रवाल राकेश गर्ग जी एवं जिला उपभोक्ता केंद्र आयुक्त श्री अजलेश कुमार जी उपायुक्त श्री एसपी गर्ग जी के अलावा अन्य अधिकारी वरिष्ठ समाज सेवी व्यापारी गण की गौरवशाली सहभागिता कार्यक्रम को सफल बनाने में रहेगी सभी व्यापारी बंधुओ से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर भामाशाह जी महाराज के जन्मोत्सव में अवश्य पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें कार्यक्रम की सफलता के लिए फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया की समस्त टीम जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में सुनील अग्रवाल पंडित हरेंद्र शर्मा शैलेंद्र शर्मा जितिन तरैटिया योगेश बंसल योगी लाला आकाश वर्मा कार्तिक अग्रवाल देवकीनंदन वर्मा ओम प्रकाश वर्मा सचिन अग्रवाल आदि सभी तन्मयता के साथ कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रयास कर रहे हैं कार्यक्रम का आयोजन राज्य कर जीएसटी विभाग एवं संस्कृति विभाग जनपद हाथरस प्रशासन द्वारा संचालित है।

error: Content is protected !!