हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महान राष्ट्रभक्त वीर सावरकर की जयंती पर गोष्टी का आयोजन किया गया वहीँ रक्तदान शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर वीर सावरकर को नमन किया।
नगर की वीर सावरकर शाखा द्वारा मुरसान गेट स्थित बराई मंदिर पर गोष्टी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता विभाग बौद्धिक प्रमुख हिमांशु ने वीर सावरकर के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर पहले क्रांतिकारी थे जिन्होंने राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का चिंतन किया तथा बंदी जीवन समाप्त होते ही अस्पृश्यता आदि कुरीतियों के विरुद्ध आंदोलन शुरू किया। उन्होंने सर्वप्रथम विदेशी वस्त्रों की होली जलाई। उन्हें 2-2 आजीवन कारावास की सजा मिली। अंग्रेजों की असंख्य यातनाएँ भी उनके मातृभूमि के प्रति संकल्प को डिगा न सकी और वह सजा को पूरा करने के बाद राष्ट्र जीवन में फिर सक्रिय हो गए।
विचार गोष्ठी के उपरांत शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन केला मां केला देवी ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर लगाया गया । रक्तदान शिविर का शुभारंभ विभाग बौद्धिक प्रमुख हिमांशु ने महान राष्ट्रभक्त वीर सावरकर के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलित पर एवँ पुष्प अर्पित कर किया। जिसमें रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ भाग लिया और रक्तादान वीर सावरकर को नमन किया । रक्तदान शिविर में 28 यूनिट रक्तदान किया गया। आयोजकों ने रक्तदाताओ को भगवान रामलला का चित्र एवँ प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। शिविर की व्यवस्था में लष्मीकांत दीक्षित ,संदीप वार्ष्णेय ,उत्तकर्ष आदि सहित वीर सावरकर शाखा के स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर जिला संघचालक डॉ यूएस गौड़ , नगर संघचालक डॉ पी पी सिंह ,नगर सह संघचालक धर्मेंद्र सिंह , जिला कार्यवाह रामकिशन ,विभाग संपर्क प्रमुख दुर्गेश गुप्ता, नगर कार्यवाह भानु ,नगर सह कार्यवाह टिंकू राना , जिला व्यवस्था प्रमुख मनीष अग्रवाल ,जिला बौद्धिक प्रमुख पवन शर्मा ,आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।