राज्य हस्तशिल्प पुरूस्कार एवं दक्षता हस्तशिल्प पुरूस्कार के लिये करें आवेदन

हाथरस । उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्सहान केन्द्र, हाथरस अजलेश कुमार ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हस्तशिल्पियों के लिये विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरूस्कार योजना संचालित है, जिसमें राज्य हस्तशिल्प पुरूस्कार एवं दक्षता हस्तशिल्प पुरूस्कार प्रकार के दो पुरूस्कार दिये जाते हैं।
उक्त योजनान्तर्गत हस्तशिल्पी अपना आवेदन पत्र, कालाकृतियों सहित कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, हाथरस में दिनांक 30.06.2024 तक जमा करा सकते हैं। योजना में केवल हस्तशिल्पी ही अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं तथा प्रस्तुत की गयी कलाकृति को बनाने हेतु आवेदक को दक्षता हासिल होनी चाहिये। कलाकृति की उत्कृष्टता प्रमाणित करने हेतु कलाकृति की उत्पादन के विभिन्न चरणों/प्रक्रिया फोटो ग्राफी/वीडियो ग्राफी भी करायी जायेगी, इच्छुक हस्तशिल्पी आवेदन पत्र की प्रति किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, हाथरस से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
————————————————————–

error: Content is protected !!