रैली निकाल कर विशेष संचारी रोग अभियान/दस्तक अभियान का शुभारम्भ

हाथरस। विशेष संचारी रोग अभियान/दस्तक अभियान के लाॅचिग किये जाने पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस से एक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मंजीत सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया, इस अवसर पर डा0 मधुर कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 पवन कुमार, जिला एपिडिमियोलाॅजिस्ट, श्री प्रदीप रावत, जिला मलेरिया अधिकारी, श्री पुष्पेन्द्रवीर सिंह, अर्बन काॅडिनेटर, श्री संजीव कुमार कुशवाह, जिला डाटा मैनेजर तथा श्री सुनील कुमार, मलेरिया इंस्पेक्टर आदि मौजूद थे। रैली में ए0एन0एम0, आशाओं, आंगनवाडियों द्वार प्रतिभाग किया गया।
रैली द्वारा नगर भ्रमण करते हुये जनमानस को होने वाली संचारी रोगों से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया साथ ही बचाव के उपाय भी बताये गये। संचारी रोग अभियान एक अन्तर्विभागीय अभियान हैं, जिसमें कुल 12 विभागों के द्वारा नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी-अपनी गतिविधियों के द्वारा संचारी रोग की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, ग्राम विकास विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, सिंचाई विभाग, पशु पालन विभाग, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, दिव्यांग शसक्ति विभाग, सूचना जन सम्पर्क विभाग आदि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जाता है। इस अभियान के अन्तर्गत दस्तक अभियान का आयोजन दस अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक किया जाना है। जिसमें आशा तथा आंगनवाडियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर टी0वी0, कुष्ठ रोग, बुखार, फाइलेरिया, कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर ई-कवच एप अपलोड करेगी। जिससे कि रोगियों की जांच कर ठीक प्रकार से उपचारित किया जा सके।

error: Content is protected !!