आरएसएस ने भारत माँ के वीर शहीद पुत्रो को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन।

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शहीद दिवस पर देश की आजादी के लिये अपने प्राणों को बलिदान करने वाले वीर शहीदों को पुष्पांजलि देकर नमन किया एवँ राष्ट्रभक्ति गीतों का गान किया।
विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा शहीद दिवस पर आगरा रोड स्थिति शहीद पार्क में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित बंधुओं को वीर शहीदों की राष्ट्रभक्ति , उनके शौर्य को याद करते हुये बलिदान की गाथा को बताया । वक्ताओं ने कहा कि भारत में सदियों से चली आ रही अंगेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए कई सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी। कई बार क्रांतिकारी जेल गए, अंग्रेजों की प्रताड़ना झेली लेकिन हार नहीं मानी और देश से अंग्रेजों को भगाकर भारत माँ को गुलामी की बेड़ियों से आजाद किया। इन्हीं क्रांतिकारियों में सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव थे जिन्होंने देश को अंग्रजो से आजाद कराने के लिये अपने प्राणों की बाजी लगा दी। ऐसे भारत माता के वीर सपूतों को नमन है। आज अपनी आजादी ,अपनी संस्कृति ,अपने समाज की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।
इससे पूर्व शहीद पार्क स्थित भारत माता के वीर पुत्रों चंद्रशेखर आजाद , सरदार भगत सिंह , राजगुरू , सुखदेव की प्रतिमाओं पर पुष्पमाला पहनाकर नमन किया एवँ सभी ने प्रतिमाओं के पास बैठकर राष्ट्रभक्ति गीतों का गान किया।
इस अवसर पर नगर प्रचारक अनमोल ,जिला संघचालक डॉ यूएस गौड़ ,नगर संघचालक डॉ पीपा सिंह ,विभाग सह कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ , विभाग सह संपर्क प्रमुख दुर्गेश गुप्ता , जिला बौद्धिक प्रमुख पवन शर्मा ,जिला सेवा प्रमुख योगेश बागड़ी ,जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर , जिला अभिलेखागार प्रमुख सागर शर्मा ,नगर संपर्क प्रमुख लक्ष्मीकांत दीक्षित ,नगर सह शरीरिक प्रमुख अनमोल अग्निहोत्री , नगर बौद्धिक प्रमुख अमित गौतम , नगर सेवा प्रमुख आनन्द गोयल ,नगर सह धर्मजागरण प्रमुख शुभम एलानी , नवनीत गौतम ,गौरव प्रधान , सौरभ , प्रतीक , रजत चौधरी, अमन बंसल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!