मारूती कार शोरूम में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत गार्ड को बन्धक बनाकर मारूती कार शोरूम में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 03 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त किया घायल/गिरफ्तार, कब्जे से लूटी हुई एक कार अर्टिगा, 10 बोरे कार के स्पेयर पार्ट्स आदि व घटना में प्रयुक्त एक कार बलैनो, 03अवैध तमंचा, 06 जिंदा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है
बता दें कि दिनांक 24.01.2024 को वादी श्री सोनू कुमार पुत्र नारायण सिंह निवासी रूहेरी थाना हाथरस गेट द्वारा सूचना दी कि वह मारूती ऐजेन्सी रूहेरी का एकाउंटेंट है । ऐजेन्सी के गार्ड शिव नारायण द्वारा उसको बताया कि समय रात्रि करीब 01 बजे कम्पनी में तीन या चार बदमाश घुस आये और बदमाशों द्वारा गार्ड व चौकीदार के साथ मारपीट कर वर्कशॉप आफिस में बन्द कर दिया और कम्पनी तोडफोड की और लूटपाट का प्रयास किया । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर मु0अ0सं0 34/24 धारा 394/427 भादवि. पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटनाओं के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट को निर्दिष्ट किया गया था तथा स्वॉट व सर्विलॉस टीम सहित घटना के अनावरण हेतु 12 टीमों को लगाया गया । जिसके क्रम में आज दिनांक 31.01.2024 को समय करीब 05.50 बजे थाना हाथरस गेट पुलिस टीम एवं स्वॉट टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसूचना संकलन, सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी कैमरे आदि से प्राप्त लाभप्रद सूचना के संकलन से उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए देव मोटर्स मारूती शोरूम में गार्ड को बन्धक बनाकर लूट की घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के उपरान्त अमरपुरघना चौराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से लूटी गई 01 अर्टिगा कार व 10 बोरे में भरे हुए कार के स्पेयर पार्ट्स आदि, घटना में प्रयुक्त एक बलैनो कार, 03 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस 315 बोर व 06 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । पुलिस व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 अभियुक्त अमित पुत्र महेन्द्र कुशवाह घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।

*पूछताछ का विवरण–* गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि अमित, माधव, दानिश व सलमान नोएडा मे एक कम्पनी मे साथ-साथ काम करते थे, तथा राहुल व अमित आपस में दोस्त थे । अभियुक्त अमित व राहुल ने हाईस्कूल तक पढाई की है, दोनों विवाहित हैं तथा माधव उपरोक्त द्वारा इंटर तक पढाई की है, विवाहित है । अमित व माधव उपरोक्त अपनी-अपनी गाडियां टैक्सी में चलाते है तथा राहुल उपरोक्त खेती का कार्य करता है । घटना का मास्टरमाइंड अमित है जो देव मोटर्स मे अपनी कार अर्टिगा की सर्विस कराने जाता था तथा उसके द्वारा शोरुम के सम्बन्ध मे सारी जानकारी एकत्रित कर घटना करने के सम्बन्ध मे सहअभियुक्तो के साथ मिलकर योजना बनाई थी । घटना कारित करने से करीब 15 दिन पूर्व सभी अरोपीगण द्वारा रैकी की गयी थी । उसके उपरांत दिनांक 23/24.01.2024 की रात्रि में अमित व राहुल, अमित की आर्टिगा कार नं0-UP81BE 0168 व माधव, सलमान व दानिश बलैनो कार से देव मोटर्स मारुती शोरुम रुहेरी मे घटना करने आये थे, जिन्होने गांव नगला उम्मेद के पीछे अपनी गाडी खडी कर दी तथा शोरुम की पीछे की दीवार कूदकर शोरुम मे घुस गये और गनमैन व चौकीदार को पकडकर उनके साथ मारपीट कर एक कमरे मे बंद कर दिया । इसके उपरांत उनके द्वारा अपने साथ लाये बोरों मे कार के स्पेयर पार्टस भर लिये और वही से सर्विस के लिए आयी दो कार 1. अर्टिगा सं0 UP86AJ3136 2. ब्रेजा सं0 UP80GB1426 रंग सफेद मे लादकर आरोपी सलमान व दानिश दोनो गाडियों को लेकर जलेसर रोड की तरफ गये तथा अमित, माधव और राहुल अपनी गाडियों से गढी गिरधरा के पास जलेसर रोड पहुँचकर सभी ने आपस मे लूटे हुए सामान का बँटवारा किया । अभियुक्त अमित माधव व राहुल के हिस्से मे लूटी हुई अर्टिगा कार व 10 बोरे स्पेयर पार्ट्स आये, जिन्हें अमित द्वारा अपने घर ले जाकर छिपा दिया था जिसे हम तीनों आज दिनांक 31.01.2024 को बेचने के लिए दिल्ली जा रहे थे । तथा शेष लूटी हुई ब्रिजा कार व कुछ स्पेयर पार्ट्स दानिश व सलमान दिल्ली ले गये है । अमित से घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो बताया कि उसकी कार गढी गिरधरा के पास खडी है ।

अभियुक्त अमित पूर्व में भी चोरी की घटना में जनपद गौतम बुद्ध नगर से जेल जा चुका है ।पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पता-*
1- अमित पुत्र महेन्द्र कुशवाह निवासी ऐहन थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस । (उम्र करीब 24 वर्ष)
2- राहुल पुत्र निहाल सिंह कुशवाह निवासी टिपरस थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।(उम्र करीब 22 वर्ष)
3- माधव दुबे पुत्र ब्रजेश दुबे निवासी कस्बा बलदेव पुराना बस स्टैण्ड के पास थाना बलदेव जनपद मथुरा ।(उम्र करीब 24 वर्ष)

*बरामदगी का विवरण-*
1. एक कार बलैनो कार रंग ग्रे सं0 UP85CB7184 । (घटना में प्रयुक्त)
2. एक कार अर्टिगा सं0 UP86AJ3136 । (लूटी हुई)
3. कार के स्पेयर पार्टस 10 बोरे में भरे हुए । (लूटे हुए)
4. 03 अवैध तमंचा 315 बोर ।
5. 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
6. 04 खोखा कारतूस 315 बोर ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमित उपरोक्त-*
मु0अ0सं0168/2021 धारा 34/380/411 भादवि थाना कासना जनपद गौतम बुद्ध नगर ।

*अनावरित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 34/24 धारा 394/427 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सतेन्द्र राघव थाना हाथरस गेट मय टीम जनपद हाथरस।
2. उ0नि0 श्री अवधेश कुमार स्वॉट/एसओजी टीम जनपद हाथरस मय सर्विलांस टीम ।

error: Content is protected !!