हाथरस। जनपद में 02 नये कोरोना पोजेटिव केस मिले है। इनमें एक हाथरस जंक्शन के गांव रामपुर एवँ एक मुरसान में मिला है। सीएमओ डॉ ब्रजेश राठौर ने पुष्टि की है । मुरसान के 35 वर्षीय युवक पोजेटिव मिला है वही रामपुर में महिला पोजेटिव पाई गई है। जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या 171 हो गई है। वर्तमान में 36 एक्टिव केस है।