हाथरस। क्षत्रिय समाज की होनहार बेटी ने पीसीएस परीक्षा पास कर सब रजिस्ट्रार पद पर चयनित होकर पूरे समाज गौरान्वित किया है। बेटी की इस सफलता पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीयों ने बेटी के घर पहुँचकर बधाई दी एवँ प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
हाथरस के गाँव माँगरु निवासी कुलदीप सिंह सिसौदिया की पुत्री नेहा सिसौदिया ने पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की । उनका चयन सब रजिस्ट्रार पद पर हुआ है। उनके चयन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने उनके पैतृक गांव पहुँचकर बेटी को सम्मानित किया। बेटी को श्री राम दरबार की तस्वीर भेंट की एवँ मिष्ठान खिलाकर बधाइयां दी। गाँव मे मिष्ठान का वितरण कराया गया। महासभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर जोगेंद्र सिंह ने कहा कि नेहा ने कठिन परिश्रम करके सब रजिस्ट्रार बनकर पूरे समाज का मान बढ़ाया है। उनका चयन समाज के अन्य बच्चों को प्रेरणा प्रदान करेगा। महासभा के जिला महामंत्री ठाकुर हरीश सेंगर ने कहा कि लगन और मेहनत से सफलता की कुंजी है जिसे नेहा ने चरितार्थ किया है और सफलता हासिल की है । उनके उज्जवल भविष्य की बधाई।
नेहा सिसौदिया ने कामयाबी का श्रेय माता-पिता को दिया है। वह बेहतरीन रैंक के लिए आगे भी पीसीएस परीक्षा पास करने का प्रयास जारी रखेंगी।
इस अवसर पर भारतेंदु पाल सिंह, सुनील चौहान, मनोज चौहान ,सत्येंद्र सिसोदिया सादाबाद, संजय ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।