बाजरा खरीद हेतु खाद्य विभाग द्वारा बनाये गये तीन क्रय केंद्र

हाथरस । शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अवगत कराया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत जनपद में बाजरा खरीद हेतु खाद्य विभाग द्वारा तीन क्रय केंद्र बनाए गए हैं। जिसके तहत तहसील हाथरस में नवीन मंडी स्थल हाथरस, तहसील सिकंदराराऊ में नवीन मंडी स्थल सिकंदराराऊ तथा सादाबाद में नवीन मंडी स्थल सादाबाद में के क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं।
कृषकों की सुविधा के दृष्टिगत समस्त बाजरा क्रय केंद्र दिनांक 15 अक्टूबर 2022 से खाद्य विभाग द्वारा संचालित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी हाथरस को समस्त बाजरा क्रय केंद्रों पर समयांतर्गत समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए है।

error: Content is protected !!