20 जुलाई तक जगह जगह लग रहे कैम्पो में बनवायें आयुष्मान कार्ड

हाथरस । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए सम्बंधित ग्राम/वार्ड के राशन वितरण स्थल, पंचायत भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेण्टर, आँगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय पर विशेष कैम्पो का आयोजन किया जा रहा है। कैम्पो का आयोजन 05.07.2022 से 20.07.2022 तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार किया जायेगा। सभी अन्त्योदय कार्ड धारको से अपील है कि यदि अभी तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो अपने ग्राम की आशा और कोटेदार से सम्पर्क करते हुए अपना आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा ले और आवश्यकता पड़ने पर किसी भी चिह्नित राजकीय व निजी चिकित्सालयों में रूपये पांच लाख प्रति परिवार तक के निशुल्क उपचार की सुविधा का लाभ उठाये।
आयुष्मान सूची में अपनी पात्रता जांचने हेतु आयुष्मान मित्र तथा ग्राम/वार्ड की आशा से सम्पर्क कर सकते है। टोल फ्री नं0 (NHA) 14555 तथा 180018004444 (SHA) पर कॉल कर सकते है ।

error: Content is protected !!