किसान मेला प्रर्दशनी में ‘‘प्रीलिटिगेशन विशेष लोक अदालत’’ के सम्बन्ध में दी जानकारी

हाथरस । किसान सम्मान दिवस/किसान मेला प्रर्दशनी के अवसर पर मंडी समिति, हाथरस में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया श्रीमती मृदुला कुमार के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव श्रीमती चेतना सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वावधान में किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की ओर से किसान मेला प्रर्दशनी में उपस्थित जनता को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी देते हुये बताया कि प्रत्येक प्रकार के दीवानी, फौजदारी (शमनीय) वादों का निस्तारण आपसी सुलह, समझौते के आधार पर कराना, साक्षरता शिविरों के माध्यम से जनता को प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी देना, लोक अदालतों का आयोजन कराना, गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना।
इसके अतिरिक्त दिनॉंक 22.01.2022 को प्रस्तावित ‘‘प्रीलिटिगेशन विशेष लोक अदालत’’ के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि प्रिलिटीगेशन विशेष लोक अदालत में पारिवारिक विवादों के सम्बन्ध में कोई भी पक्षकार अथवा नजदीकी रिश्तेदार एक प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के कार्यालय में दे सकता है, जिसमें दोनों पक्षों के मध्य समझा-बुझाकर समझौता कराया जायेगा जो सिविल न्यायालय की डिक्री के समान बाध्यकारी होगा।

error: Content is protected !!