हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर दिनांक 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक जिले के प्रत्येक मंडल में प्रतिदिन प्रातः स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश पर आज हाथरस शहर में प्रातः 9:00 बजे सिटी स्टेशन पर भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा हम सब भारत वासियों को मिलकर पूर्ण करना है,और संकल्प लेना है कि हम अपने अपने मोहल्लों की स्वयं सफाई कर लोगों को एक उदाहरण देंगे, इसी श्रंखला में अपने हाथरस शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सिटी स्टेशन पर दर्जनों की संख्या में भाजपाइयों ने एकत्रित होकर स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें स्वच्छता अभियान संयोजक, एवं महामंत्री कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, भाजपा जिला मंत्री संध्या आर्य, नगर मंत्री हरीश सैंगर,अर्जुन बाल्मीकि,मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक,प्रदीप सिंह,महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनिया नारंग,अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष अमन पराशर, राघवेंद्र शर्मा,सोनू भारती, जितेंद्र भारती आदि तमाम भाजपा कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित थे।