हाथरस । कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों, जिले के कोविड संक्रमण की स्थिति व प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत शासन से नामित नोडल अधिकारी प्रभात कुमार सारंगी स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश नई दिल्ली ने जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी ने सी0टी0 स्कैन कक्ष, कोरोना वैक्सीनेशन कक्ष, कोविड जांच कक्ष, पीडियाट्रिक आई0सी0यू0 कक्ष तथा संभावित कोरोना वार्ड व सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया। महिला चिकित्सालय पहुँचकर एस0एन0सी0यू0 का निरीक्षण किया। इसके पश्चात एल0-2 कोविड-19 हाॅस्पीटल एम0डी0टी0बी0, का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंद्र मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में 28 ए0आर0वी0 लग चुके थे। 15 सी0टी0 स्कैन, 99 पैथाॅलाजी जांच ट्रूनाट की 4 जांच एवं 08 ऐन्टीजन जांच 08 एक्सरे तथा इमरजैंसी में 07 मरीज भर्ती अन्य 24 मरीजों को चिकित्सा सुविधा दी गयी।
नोडल अधिकारी ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया तथा समीक्षा बैठक की। एम डी टीबी हॉस्पिटल में बने एल-2 अस्पताल का भी निरीक्षण कर फोन के माध्यम से भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। भर्ती मरीजों ने बताया कि यहां जो व्यवस्थाएं हैं उनसे वह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि खाना, दवाई ससमय प्राप्त हो रही है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंद्र मोहन चतुर्वेदी तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।