पालिकाध्यक्ष ने कोरोना के प्रति जागरूकता हेतु प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हाथरस। पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा व अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द द्वारा नगर में जो 45 वर्ष से अधिक के नागरिक है उनको कोरोना का टीका लगाये जाने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से पालिका प्रांगण से वाहनों के प्रचार हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि नगर में जो नागरिक 45 वर्ष से अधिक उम्र के है उनको कोरोना टीका अवश्य ही लगवाना चाहिए जिससे कि कोरोना संक्रमण का खतरा कम से कम हो सके और अपने बचाव के साथ साथ अपने परिवार व आस पास के भी लोग इस टीके के माध्यम से सुरक्षित रह सकें। इसी के उद्देश्य से इन टैम्पूओं को नगर में विभिन्न स्थानों पर प्रचार हेतु रवाना किया गया हैं। जिससे लोगों में टीका को न लगवाने का जो भय है उसको खत्म किया सके और नागरिक अपने आस पास के स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर कोरोना का टीका भी लगाव सकें। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ सहायक अभियन्ता (सिविल) श्री डम्बर सिंह, व पालिका के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!