हाथरस । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा द्वारा वर्ष प्रतिप्रदा उत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। संघ के संस्थापक परम पूज्य डा0 केशवराव बलिराम हेडगेवार को ’’आद्यय सरसंघचालक प्रणाम’’ कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विभाग प्रचार प्रमुख इंद्रास ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों को नववर्ष की बधाई देते हुये कहा भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है। उन्होंने कहा कहा कि देश में राष्ट्रीयता का भाव जगाने की आवश्कता है, जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निस्वार्थ भाव से पूरी लगन के साथ कार्य कर रहा है। गणगीत एवँ एकलगीत का गान किया गया। इस सुअवसर पर गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने चन्दन तिलक लगाकर एक दूसरें को भारतीय नवबर्ष की बधाईयां दी।
नगर खंड विस्तारक प्रचारक आर्यपुत्र कन्हैया ,जिला संघचालक सुखपाल, जिला सेवा प्रमुख आलोक पचौरी ,जिला सह कुटुंब प्रबोधन प्रमुख विपिन गौड़, योगेश शर्मा नगर कार्यवाह ,राजेंद्र जैन, नगर संघचालक रणधीर सिंह राणा, नगर सहसंघचालक व संघ के स्वयंसेवक एवं हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।