कांग्रेस का सासनी तहसील के गांव बिर्रा में किसान एवं कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन कल

हाथरस। जय जवान जय किसान कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 18 फरवरी को सुबह 11:00 बजे सासनी तहसील के गांव बिर्रा में किसान एवं कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि sc-st विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी आदरणीय श्री प्रदीप नरवाल जी प्रदेश सचिव एवं प्रभारी श्री योगेश तालान जी sc-st विभाग के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री योगी जाटव जी उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी श्री कैलाश बाल्मीकि जी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह जी आदि राष्ट्रीय व प्रांतीय नेता गण किसानों से और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे कार्यक्रम में जनपद में चल रहे हमारा ल जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने सासनी तहसील के सभी कांग्रेसी और किसानों से अनुरोध किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में गांव बिर्रा में पहुंचे और अपनी बात कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचाएं जिला अध्यक्ष ने बताया कार्यक्रम में किसानों से संवाद के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर पार्टी का गठन एवं sc-st विभाग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम हमारा लक्ष्य हर गांव में हो दलित कांग्रेस का अध्यक्ष इसके तहत भी चर्चा की जाएगी सभी साथियों से अनुरोध कि वह कार्यक्रम में समय अनुसार पधारें।

error: Content is protected !!