हाथरस। सदर विधायक हरिशंकर माहौर द्वारा मोहल्ला सीयल में बाल्मीकि बस्ती में जाकर लगभग 1 साल से पढ़े हुए टूटे हुए सीवर टैंक का किया निरीक्षण वही सीयल की जनता ,एवं भाजपा नगर मंत्री अर्जुन बाल्मीकि की सूचना पर सदर विधायक हरिशंकर माहौर को फोन पर सूचना दी गई लगभग 1 वर्षों से सीवर टैंक टूटा पड़ा हुआ है, जिससे कोई भी गंभीर घटना हो सकती है, इसका जिम्मेदार कौन होगा, जिसकी नगर पालिका के अधिकारियों के बार बार कहने पर भी उक्त सीवर टैंक को सही नहीं किया जा रहा है ,मोहल्ले वालों ने सदर विधायक हरिशंकर माहौर को घेर कर उक्त समस्याओं से अवगत कराया, और मौके पर दिखाया,वहीं पर पास में ही एक टूटे हुए क्षतिग्रस्त पार्क को दिखाया, जिस की स्थिति काफी दयनीय थी,समस्याओं को देखकर विधायक माहौर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया उन्होंने वहीं से तुरंत जिलाधिकारी महोदय को फोन से अवगत कराया,वहीं सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने मोहल्ले वालों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्या का समाधान करना मेरा कर्तव्य है ,मुझको आप लोगों ने सेवा करने के लिए चुना है, मैं आपकी सदैव आपके दरवाजे पर आकर सेवा करता रहूंगा, निरीक्षण करने वालों में भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी थे, अन्य लोगों में भाजपा नगर मंत्री अर्जुन बाल्मीकि, नगर उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता,नगर मंत्री हरीश सेंगर,करण बाल्मीकि, युवा मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री विपिन लवानिया, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता कप्तान,आदि के साथ मोहल्ले के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।