हाथरस। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गहलौत के नेतृत्व में नगरपालिका अध्यक्ष श्री आशीष शर्मा जी को समाज के सैकड़ों लोगों ने उनके आवास पर एक ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से पालिका अध्यक्ष जी से निवेदन करते हुए मांग की गई नगला भुस तिराहे पर हिन्दू गौरव के रक्षक जिन्होंने हमेशा राष्ट्र की एकता अखंडता स्वाभिमान और हिंदुत्व को बचाये रखने कभी किसी से समझौता नहीं किया और न कभी किसी के आगे झुके और अपने प्राणों को राष्ट्र के लिए न्यौछावर कर दिया ऐसे महापुरुष वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप चौक की स्थापना कर वहां पर उनकी भव्य प्रतिमा लगाए जाने का निवेदन करते हुए कहा कि आपके इस अविस्मरणीय योगदान के लिए हाथरस का समस्त क्षत्रिय समाज आपका सदैव ऋणी रहेगा ज्ञापन देने वाले नीरेश कुमार, लक्ष्मी राज सिंह, सुरेन्द्र सिंह ,भीकम सिंह चौहान, भारतेंदु पाल सिंह, मनोज कुमार, कपिल राघव,गोपाल चौहान, गौरव प्रताप प्रधान,राजदीप गहलौत, शिवम गहलौत, एसपी सिंह, मनोज सिसोदिया एडवोकेट, दिनेश कुमार,नवीन प्रताप,अशोक गहलौत, लक्ष्मण सिंह फौजी,ठाकुर सन्दीप सिंह,र सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, प्रमोद कुमार, महेन्द्र सिंह पौरूष, गुड्डू ठाकुर,चंदन सिंह पौरुष, चन्द्र प्रकाश सेंगर,प्रह्लाद सिंह, राजेंद्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, हरि शंकर राणा भूरा पहलवान राजा ठाकुर ,गुलशन आदि लोग मौजूद थे।