हाथरस । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के विषय में कलैक्ट्रेट सभागार में प्रथम जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी लाभार्थियों का डाटा प्रमाणिक होना चाहिए तथा इस जाॅच भी कर लें। इसके अतिरिक्त कोल्ड चैन मैन्टेंन करने पर और टीकाकरण के पश्चात् होने वाले प्रतिकूल प्रभाव को प्रभावी तरीके से प्रबन्धन करने हेतु चिकित्सकीय टीम को नामित करने हेतु नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ कोल्ड चैन स्थलों की मैपिंग और दिनांकः 22.12.2020 से पूर्व ही आनलाइन अपडेट किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त चिकित्सा अधिकारियों को मुख्य रूप से निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण स्थलों पर विशेष चिकित्सकीय टीमों का गठन किया जाये जो टीकाकरण होने तक उपस्थित रहें।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 विजेन्द्र सिंह, ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 9 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी जिसका प्रस्तुतिकरण प्रतिरक्षण द्वारा किया गया जिसमें अवगत कराया गया है कि सरकारी एवं निजी चिकित्सा संस्थानों के सभी चिकित्सा कर्मियों जिनकी संख्याः 6014 है, का अपडेशन कोविन पोर्टल पर किया जा चुका है। उन्होने बताया कि जनपद में 38 सरकारी एवं 115 प्राइवेट इकाईयाॅं है। जनपद स्तरीय कोल्ड चैन को आगामी टीकाकरण हेतु वैक्सीन के रख रखाव के लिए पूर्णतः सुदृढीकृत एवं पुनर्सुसज्जित कर लिया गया है। साथ ही साथ उक्त कोविड-19 के टीकाकरण हेतु देखभाल एवं टीके के पश्चात् प्रतिकूल प्रभावों के प्रबन्धन हेतु 13 सदस्य की ए0ई0एफ0आई0 का गठन किया जा चुका है। इस सम्बन्ध मे सदस्यों की बैठक भी दिनांक 08.12.2020 को पूर्ण की जा चुकी है।
प्रथम फेज में 6014 व्यक्तियों का टीकाकरण 9 स्थलों पर किया जायेगा जो निम्न प्रकार है- सभी ब्लाॅकों के सामु0स्वा0केन्द्रों पर एवं शहरी क्षेत्र में एम0डी0टी0बी0 चिकित्सालय में व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुगढी पर किया जायेगा।
इस हेतु जनपद स्तरीय समस्त चिकित्सा कर्मियों का प्रशिक्षण दिनांकः 21.12.2020 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार पर की गयी जिसमें तीन सदस्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित दो अन्य अधिकारी प्रत्येक ब्लाॅक से एवं समस्त अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहेगें। जिनको डा0 विजेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिरक्षण एवं डा0 प्रीति रावत एस0एम0ओ0, एन0पी0एस0पी0 यूनिट, एवं दिनेश सिंह, वी0सी0सी0एम0, यू0एन0डी0पी0 प्रशिक्षित करेगें।
उपरोक्त के अतिरिक्त कोल्ड चैन प्रबन्धन में शासन द्वारा भेजे गये 225 लीटर के दो आई0एल0आर0 प्राप्त हो चुके है। जिसमें वैक्सीन का रख रखाव किया जायेगा।
उपरोक्त के अतिरिक्त द्वितीय चरण हेतु फ्रन्टलाइन वकर्स पुलिस, नगर निगम, प्रशासनिक अधिकारियों का प्रमाणिक डाटा सम्बन्धित कार्यालय अध्यक्षों से मगाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एवं डी0डी0एम0 साथ साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला क्षय रोग अधिकारी, आई0ए0पी0 अध्यक्ष डा0 संजय अग्रवाल, रोटरी क्लब से डा0 राजू गावर, लाइन्स क्लब से अशोक कपूर एवं आयुवेर्दिक, होम्योपैथिक के जिला स्तरीय अधिकारी के साथ साथ डब्ल्यू0एच0ओ0 से डा0 प्रीति रावत एवं यू0एन0डी0पी0 से दिनेश सिंह, आई0सी0डी0एस0 विभाग से डी0के0 सिंह मौजूद रहें।