मंडी परिसर के अंदर 2.5% मंडी शुल्क के विरोध में आढतिया एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा

हाथरस । मंडी परिसर के अंदर 2.5% मंडी शुल्क के विरोध में आढतिया एसोसिएशन ने तत्वावधान में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की । मुख्यमंत्री के नाम सभापति/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा। शुल्क लगने से आढ़तियों का कहना है कि लाखों-करोड़ों आढती परिवार, मजदूर, दलाल, व्यापारी आदि की रोजी-रोटी पर संकट गहरा गया है
सभी आढती मंडी समिति स्थित हनुमान जी के मंदिर पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा, व्यापारी एकता जिंदाबाद, अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है, व्यापार को तहस-नहस करने वाली नीतियों का नाश हो, किसान विरोधी नीतियों का नाश हो, व्यापारियों को तबाह करने वाली नीतियों का नाश हो ,आदि नारेबाजी करते हुए तहसील में सभापति/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की ऑफिस पहुंचे
वहां पहुंचकर सभी व्यापारियों ज्ञापन के माध्यम से एक स्वर में कहा कि ऐसी व्यापारी और किसान विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करते हैं जिससे लाखों-करोड़ों परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हो मंडी परिसर के अंदर 2.5% मंडी शुल्क व विकास शुल्क है मंडी परिसर के बाहर कोई भी शुल्क/ कर नहीं है ऐसी असमानता भरी नीतियों के कारण व्यापार खत्म होने की कगार पर है मंडी परिसर में कार्यरत आढतिया हमेशा किसान हित में कार्य करता है जिन आढतियों को मंडी समिति जीएसटी व अन्य विभागों ने लाइसेंस दे रखा है और जो आजादी के समय से व्यापार कर रहे हैं आज सरकार उन आढतियों को बिचौलिया कहकर उनका अपमान कर रही है वह व्यापारी जो हमेशा इस सरकार के साथ हमेशा खड़ा रहा है आज वही सरकार इन व्यापारियों का व्यापार चौपट कर उनको बेरोजगार बना रही है साथ ही साथ ज्ञापन में कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सभी प्रकार के व्यापार ठप पड़े हुए हैं ऐसे समय में लाखों-करोड़ों आढती/ व्यापारी परिवारों को बेरोजगार बना कर सरकार देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है ऐसी जनविरोधी नीतियों के विरोध में आढती भाइयों ने पूरे एक हफ्ता के लिए अपने कारोबार उत्तर प्रदेश ही नहीं राजस्थान, पंजाब-हरियाणा आदि प्रदेशों में बंद कर र
किसान/व्यापारी विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया जा रहा है
आज के प्रदर्शन में उमाशंकर वार्ष्णेय, प्रवीन वार्ष्णेय, मुकेश बंसल, अनिल वार्ष्णेय, तरून पंकज,विजय वार्ष्णेय, संजय कुमार, राजेश वार्ष्णेय, मदन लाल,भोलाशंकर शर्मा, अमित शर्मा, बौ.विनोद शर्मा, नरेन्द्र बंसल, भानुप्रकाश, राकेश गुप्ता, विनोद कुमार शर्मा, अरूण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, हरीश वार्ष्णेय, अनिल गुप्ता, मनीष अग्रवाल, अमन बंसल, नवनीत वार्ष्णेय, विशन वार्ष्णेय, पवन कुमार, विष्णु अग्रवाल,राज कुमार अग्रवाल, कुवंर पाल सिंह, सौरभ वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!