पुरानी पेंशन के समर्थन में एवम टीईटी के विरोध में होने बाले धरने के लिये अटेवा ने किया जनसम्पर्क

हाथरस। पुरानी पेंशन के समर्थन में एवम टी ई टी के विरोध में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बेनर तले दिल्ली में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है।उपरोक्त कार्यक्रम की सफलता एवम कार्ययोजना हेतु अति आवश्यक बैठक अटेवा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चंदेल की अध्यक्षता में श्री अक्रूर इंटर कॉलेज हाथरस में आयोजित की गई।जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चंदेल द्वारा अधिक से अधिक लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए बहुसंख्यक मात्रा में दिल्ली चलने की अपील की गई।जिला महामंत्री रवि कान्त वर्मा द्वारा द्वारा अपने भविष्य एवम बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करने की मांग की।बैठक में जिला संरक्षक श्री रौदास, जिला महिला संयोजिका अनीता भारती पुष्पेंद्र छतरीवाल, बीरी सिंह , बॉबी चौहान , रामतेज जी, रौदास जी दिलीप अमरिया, शैलेन्द्र कुमार जैन, आदर्श चतुर्वेदी, के के सिंह,रामनारायण,लालाराम गुप्ता , राजाराम,पूरन सिंह, रामधीश, सुरेश चंद्र, आदेश कुमार , वीरेंद्र कुमार सगर आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!