हाथरस। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा,हाथरस द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का बहुत ही सुंदर आयोजन स्थानीय बीएलएस इंटरनेशनल में किया गया। परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम समूह गान के अंतर्गत जिसमें हिंदी और संस्कृत के गीतों की सामूहिक प्रस्तुति करनी होती हे, कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय संगठन सचिव मनोज अग्रवाल एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदय ने किया इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारी श्री देवेंद्र मोहता प्रांतीय संयुक्त सचिव अनिल वार्ष्णेय, तेल वाले,संस्कार शाखा के समूह गान संयोजक राकेश वार्ष्णेय धागे वाले, सचिव अंकुल जैन कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा ने किया. निर्णायक के रूप मे देवेंद्र मोहता, खुशबू जैन उपस्थित रहे, कार्यक्रम में विद्यालयों की टीमों ने हिंदी और संस्कृत में बहुत ही सुंदर गीतों का गायन किया. प्रतियोगिता के परिणाम के रूप में पहला स्थान ब्ल्स इंटरनेशनल को तथा दूसरा स्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आगरा मार्ग को मिला विजयी प्रतियोगिताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया, अब संस्कार शाखा की विजयी टीम प्रांत में हाथरस का प्रतिनिधित्व करेगी. सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य देवेश समाधिया, प्रभारी लता सिंघल उपस्थित रही.