हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी पी0 एन0 दीक्षित ने मटरूमल धन्नालाल क्षय चिकित्सालय, हाथरस तथा जिला क्षय रोग केन्द्र, हाथरस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) उपस्थित मिले। मटरूमल धन्नालाल क्षय चिकित्सालय, हाथरस के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उपस्थिति पंजिका में विष्णु देव (वार्डवॉय), गौरव कुमार (पी0ओ0सी0टी0-एल0टी0),अंशुमान गोयल (फार्मासिस्ट) एवं श्रीमती प्रियंका चौधरी, (वरिष्ठ सहायक) अनुपस्थित मिले तथा कार्यालय के कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका को व्यवस्थित/अद्यावधिक करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों का निरीक्षण दिनांक का वेतन रोकने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् ओ0पी0डी0 का निरीक्षण किया, जिसमें डा0 महेश कुमार, चिकित्साधिकारी द्वारा 38 रोगियों को परामर्श दिया जा चुका था, जिनका रजिस्टर में क्रमांक अंकित नही था। रजिस्टर में रोगियों के क्रमांक अंकित कर ओ0पी0डी0 रजिस्टर को व्यवस्थित/ अद्यावधिक करने के निर्देश दिये। जिला क्षय रोग केन्द्र निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। उपस्थिति पंजिका में श्रीमती रितु गुप्ता (उप जिला क्षय रोग अधिकारी) के कॉलम में दिनाँक 15 सितम्बर, 2025 से दिनाँक 25 सितम्बर, 2025 तक के हस्ताक्षर नही पाये गये एवं मौके पर उपस्थित नहीं मिली। श्रीमती रितु गुप्ता की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में पृच्छा करने पर डी0टी0ओ0 द्वारा कोई जबाव नहीं दिया गया। यह स्थिति अत्यन्त ही आपत्तिजनक है। श्रीमती रितु गुप्ता का वेतन दिनांक 15 सितम्बर, 2025 से आज दिनांक तक का वेतन आहरित न किया जाये। कार्यालय के कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका को व्यवस्थित/ अद्यावधिक करने के निर्देश दिये गये।