114वाॅ श्री दाऊजी महाराज मेले में विधिक साक्षरता शिविर का उद्घाटन

हाथरस। श्री दाऊजी महाराज 114वाॅ मेले में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन दिनांक 03.09.2025 से दिनांक 12.09.2025 तक का आयोजन किया गया है। उक्त विधिक साक्षरता शिविर का शुभारम्भ, उद्घाटन जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्वारा फीता काट कर माॅ सरस्वती का माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी आम जन को उपलब्ध कराना है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति धन एवं जानकारी के अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाये। उन्होंने यह भी कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गरीब पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराता है, जिसमें वादी एवं प्रतिवादीगण को कोई वकील की फीस नहीं देनी होती है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोक अदालतों का आयोजन कर जनता को सस्ता एवं शुलभ न्याय दिलाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री दाऊजी महाराज के मेले में कैम्प आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि इसमें जनपद हाथरस की दूर दराज से आने वाली जनता को पम्पलेट्स के माध्यम से अथवा कैम्प में आने पर पराविधिक स्वयं सेवक एवं अधिवक्ताओं के माध्यम से विधिक जानकारी उपलब्ध करायी जाती है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से लाभ प्राप्त कर सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, प्रशान्त कुमार ने अपने वक्तव्य में उपस्थित जनता को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 01.07.2025 से 30.09.2025 तक राष्ट के लिए मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें न्यायालय में विचाराधीन मामलों में दोनों पक्षों के मध्य मध्यस्थों के माध्यम से सुलह करायी जाती है, जिससे पक्षों के मध्य कटुता नहीं रहती है और शीध्र ही उनके विवाद का निस्तारण हो जाता है, जिसमें दोंनों पक्षों की विजय होती है। उन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 13.09.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पक्षकारों की सहमति से उनके वाद का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा, जो भी व्यक्ति अपने वाद का निस्तारण कराना चाहते है वह एक प्रार्थना पत्र सम्बन्धित न्यायालय में प्रस्तुत कर मामले का निस्तारण करा सकते है।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, रविन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, हाथरस चिरंजीवनाथ सिन्हा, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, राकेश कुमार, अपर जनपद न्यायाधीश, महेन्द्र श्रीवास्तव, संगीता शर्मा, चित्रा शर्मा, हर्ष अग्रवाल, निर्भय नारायण राय, शैलेन्द्र कुमार सिंह, विजय कुमार, माधवी सिंह, महेन्द्र रावत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जयहिन्द कुमार सिंह, सिविल जज (व.प्र.), आकांक्षा गर्ग, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दीपकनाथ सरस्वती, सिविल जज (व.प्र.), एफ.टी.सी., अनु चैधरी, सिविल जज (क.प्र.), श्रुति त्रिपाठी, सिविल जज (क.प्र.), एफ.टी.सी., हर्षिका रस्तोगी एवं खुशबू चन्द्रा एवं जनपद न्यायालय समस्त कर्मचारीगण एवं आम जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!