दिव्यांगजन व्यक्तियों एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों दिया जाएगा पुरस्कार : स्मृति गौतम

हाथरस। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी स्मृति गौतम ने जनपद के ऐसे समस्त दिव्यांगजन एवं जन सामान्य को सूचित किया है कि दिव्यांगजन व्यक्तियों एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों/सेवायोजकों को प्रत्येक वर्ष 3 दिसम्बर ’’विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा निम्नलिखित क्षेत्रों में पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
स्वतः रोजगाररत दक्ष दिव्यांग व्यक्ति/कर्मचारी। उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारी/अधिकारी। उत्कृष्ट सेवायोजक एवं प्लेसमेंट अधिकारी। व्यक्ति विशेष हेतु पुरस्कार। उत्कृष्ट संस्था हेतु पुरस्कार। उत्कृष्ट रोल मॉडल हेतु पुरस्कार। दिव्यांगजनों के लिये बाधारहित वातावरण के निर्माण के लिये पुरस्कार। दिव्यांगजन के पुनर्वासन के क्षेत्र में कार्य के लिये उत्कृष्ट जनपद। उत्कृष्ट लोकल लेवल कमेटी हेतु पुरस्कार। उत्कृष्ट चैनेलाइजिंग एजेंसी हेतु पुरस्कार। असाधारण सृजनात्मक कर्याें हेतु पुरस्कार। उत्कृष्ट ब्रेलप्रेस हेतु पुरस्कार। उत्कृष्ट एससेबल बेबसाइट हेतु पुरस्कार। अतः उपरोक्तानुसार उल्लेखनीय है कि दिव्यांगता के उपरोक्त क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार इस वर्ष 3 दिसम्बर, विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर दिये जाने हेतु वेबसाइट www.socialjustie.nic.in निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पूर्ण कर समस्त अभिलेखों सहित कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, विकास भवन कक्ष संख्या-104 में विलम्बतम 5.08.2025 तक जमा कराया जाना सुनिश्चित करें ।

error: Content is protected !!