हाथरस । पेट्रोल पम्प से ईंधन भरवाकर कर कार चालक बिना पैसे दिये ही पम्प के नोजल को उखाड़ता हुआ फरार हो गया। पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।पेट्रोल पंप संचालक ने इस मामले में कोतवाली हाथरस गेट में शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलेसर रोड स्थित गढ़ी जैनी के श्री बालाजी फ्यूल स्टेशन पर गुरुवार को एक कार चालक ने पंप पर सेल्समैन से गाड़ी की टंकी फुल करने को कहा। कार की ही टंकी फूल होते ही चाल कार स्टार्ट कर तेजी से भागा। इस दौरान गाड़ी में लगे पम्प के नोजल उखाड़ता हुआ भाग गया। अचानक हुई घटना से पेट्रोल पंप का कर्मचारी देखता ही रह गया और गाड़ी के पीछे चिल्लाता हुआ दौड़ा।
घटना की जानकारी पेट्रोल पंप कर्मियों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भागे हुए वाहन का पीछा किया। हालांकि, पुलिस कार चालक को पकड़ने में असफल रही। पुलिस को करीब 2 किलोमीटर आगे पेट्रोल पंप का नोजल मिला, लेकिन कार का कोई पता नहीं चला।
पुलिस पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।