भारत विकास परिषद हाथरस शाखा का दीक्षा एवं अधिष्ठापन समारोह संपन्न
हाथरस। भारत विकास परिषद हाथरस शाखा का दीक्षा एवं अधिष्ठापन समारोह अलीगढ़ रोड स्थित राधे गार्डन में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष जय शर्मा , सचिव तरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष रिचा खंडेलवाल , संयोजक महिला सहभागिता ज्योति सिंह, संयोजक संपर्क सुरेश अग्रवाल, संयोजक संस्कार संगीता वार्ष्णेय, संयोजक सेवा नरेश वर्मा, संयोजक पर्यावरण दीपक भारद्वाज को प्रांतीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय रजनीश ने दायित्व ग्रहण कराया। कार्यक्रम का प्रारंभ मंच सज्जा के बाद वंदे मातरम से हुआ। मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संरक्षक एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केशव दत्त गुप्त, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संयोजक संपर्क डॉ अनिल कुमार वार्ष्णेय, प्रांतीय अध्यक्ष संजीव कुमार वार्ष्णेय, दायित्वबोध अधिकारी एवं प्रांतीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय रजनीश, दीक्षा अधिकारी एवं प्रांतीय वित्त सचिव प्रदीप रंजन शर्मा, जिला समन्वयक मुकेश गोयल, भारत को जनों के प्रांतीय उपप्रभारी ऋषि कुमार वार्ष्णेय, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन की प्रांतीय उपप्रभारी वर्षा वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के छवि चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्पण किया ।निवर्तमान अध्यक्ष तरुण अग्रवाल ने सभी आमंत्रित अतिथि एवं सदस्यों का स्वागत किया।निवर्तमान सचिव विनीता दुबे ने सत्र 2024-25 में शाखा द्वारा किए कार्यों की आख्या सदन में प्रस्तुत की। इसके बाद दीक्षाधिकारी प्रदीप रंजन शर्मा द्वारा नवीन सदस्य दंपतियों को राष्ट्र सेवा करने की शपथ ग्रहण कर दीक्षा प्रदान की गई। प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय द्वारा नवीन दायित्व धारियों अधिकतम सदस्य जोड़ने के लिए बधाई दी गई। नवीन अध्यक्ष जय शर्मा ने शाखा द्वारा इस सत्र में अब तक किए गए कार्य और आगामी किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा सदन में प्रस्तुत की गई कि शाखा द्वारा संस्कार,सेवा, पर्यावरण के वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें राष्ट्रीय समूहगान का प्रांतीय चरण शाखा द्वारा संयोजित किया जाएगा। साथ ही भव्य कवि सम्मेलन, बड़े स्तर पर वृक्षारोपण, भारतीय संस्कृति के परिचय के लिए सदस्यों का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संयोजक संपर्क डॉक्टर अनिल कुमार वार्ष्णेय द्वारा अधिक से अधिक संपर्क कार्यक्रम आयोजित कर सदस्य संख्या में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर केशव दत्त गुप्त द्वारा भारत विकास परिषद के इतिहास, सेवा कार्यों के बारे में सदन को अवगत कराया गया कि किस प्रकार भारत विकास परिषद देश की सेवा,समाज की सेवा और समाज को संस्कारित करने वाली एक राष्ट्रीय महत्व की संस्था बन चुकी है। नवीन सचिव तरुण शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का कुशल एवं आनंदमयी संचालन डॉ बीपी सिंह एवं डॉ नितिन मिश्रा ने किया। आर सी नरूला और राकेश मोहन वशिष्ट ने पंजीकरण कार्य किया। दीक्षा एवं कार्यक्रम से पूर्व शाखा की महिला सदस्यों द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम मनाया गया जिसको संयोजक महिला सहभागिता ज्योति सिंह ने सुव्यवस्थित एवं आनंद दायक कार्यक्रमों द्वारा महिलाओं के लिए अत्यंत रुचिकर बना दिया इस कार्यक्रम की हरियाली तीज क्वीन डिंपल वार्ष्णेय बनी।कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में प्रवीण खंडेलवाल,गोपाल कृष्ण शर्मा, उद्धव कृष्ण शर्मा, भानु तोमर, नवीन शर्मा, दीपक भारद्वाज, संजय शर्मा, सुमित कुमार वार्ष्णेय (एस आर के),आशीष रस्तोगी, विजय कुमार गुप्ता,डॉ नीरज शर्मा, संजीव सेंगर, संजय गर्ग, प्रदीप वार्ष्णेय, डॉ प्रदीप रावत,मनीष कौशल,मीनाक्षी शर्मा, यशमाला शर्मा,रति मिश्रा,जिया रस्तोगी,पूजा वार्ष्णेय आदि का विशेष योगदान रहा।