हाथरस। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ रोड हाथरस पर एआईबीईए व यूपीबीईयू.के तत्वावधान में आज 9 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से पूर्ण हड़ताल रखी गई और धरना दिया गया
जिसमें काफी संख्या में राष्ट्रीयकृत और ग्रामीण बैंक कर्मी सम्मिलित रहे ।
यूपीबीईयू की प्रमुख मांगों में निजीकरण का विरोध,कॉरपोरेट्स के खराब ऋणों की वसूली,पुरानी पेंशन योजना लागू करना,बैंकों में पर्याप्त भर्ती करना,आम आदमी के खातों से लगातार चार्ज काटना,सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को एक करना,बीमा प्रीमियम में जीएसटी लगाना बंद करना इत्यादि रहे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए हाथरस के मंत्री यतेश गर्ग ने कहा कि सरकार लगातार अपने रवैए पर अड़ी हुई है और मांगों को मानने को तैयार नहीं है । जी के शर्मा ने बताया कि आज की हड़ताल में केवल बैंक ही नहीं अन्य कई विभागों कर्मचारी व ट्रेड यूनियंस सरकार के सामने अपनी मांगों को लेकर आगे आ रहे हैं और अगर सरकार इन मांगों को नहीं मानती है तो आगे भी उस हड़ताल के बाद और भी इसी तरह की हड़तालें लगातार करनी पड़ेगी।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अधिकारी एसोसिएशन की हाथरस इकाई के अध्यक्ष संजीव विश्नावत ने संगठन के किसी भी आव्हान पर सभी साथियों से लगातार एकजुट बने रहने और संघर्ष के लिए तैयार रहने के लिए कहा ।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री निशांत वार्ष्णेय ने आज की हड़ताल व प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया ।
इस प्रदर्शन में विभिन्न बैंकों से भानु प्रताप अग्रवाल ,शिव देव श्रोती, सी बी सिंह, एस सी सारस्वत, ए के कौल, अमन कुमार,निशांत वार्ष्णेय,ओम प्रकाश,विजय,महेश,केतन, सौरभ,सुनील,वंशज,नवल,के.के.गुप्ता, संजय गौतम, चन्द्रकान्त, विवेक कुमार , राजकुमार शर्मा, हरिओम, अमन शर्मा , निशांत वार्ष्णेय, अनिल शर्मा ,राजीव आर्य, विजय मीणा ,लोकेश मीणा, किरोड़ी लाल मीणा, सौरभ, धर्मेंद्र ,अंकुर ,राधावल्लभ, ओमवीर सिंह,नीलम, पल्लवी ,शिवानी ,प्रियांशु जैन ,नरेश कुमार,लालाराम आदि मौजूद रहे।