”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत राज्यमंत्री ने पुलिस लाइन परिसर में मौलश्री का पौधा रोपित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

हाथरस । मा0 दर्जा राज्यमंत्री/अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड, कानपुर श्री राकेश गर्ग जी ने आज हाथरस पुलिस लाइन परिसर ”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत मौलश्री का पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात ”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत मा0 सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय, मा0 विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 विधायक सिकन्द्राराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, मा0 विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार, मा0 जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी, मा0 जिला अध्यक्ष श्याम सिंह, मा0 ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय, मा0 ब्लॉक प्रमुख हाथरस श्रीमती पूनम पाण्डे, मा0 सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू, नोडल अधिकारी/मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर मयूर माहेश्वरी, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सहित उपस्थित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों ने मौलश्री के अलावा विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर महा अभियान में प्रतिभाग किया।
प्रभागीय वनाधिकारी ने पुलिस लाइन सभागर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि ”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत जनपद में लगभग 22.84 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत 1 जुलाई से की गई है। उन्होंने के कहा कि इस वर्ष जन्मे प्रत्येक नवजात शिशु के साथ एक पौधा माता-पिता को दिया जायेगा। साथ ही, माता-पिता को शिशु की परवरिश के साथ उस पौधे की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होगा, पौधा भी वृक्ष का रूप लेगा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मा0 मंत्री जी और उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सहजन के पौधे वितरित किए और उनसे पौधे लगाने और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया।
मा0 मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी और मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि मनुष्य ने विकास की दौड़ में प्रकृति को नुकसान पहुँचाया है, जिसके परिणामस्वरूप पर्यावरण असंतुलन और मौसम में बदलाव देखे जा रहे हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता न हो, बल्कि इसे एक संकल्प के रूप में लिया जाए और जैसे एक नवजात की देखभाल की जाती है, वैसे ही पौधे की भी परवरिस की जाए जिससे कि एक पौधा बडा होकर वृक्ष का रूप ले सके और पर्यावरण का संतुलन हो सके।
”एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनपद के मा0 सांसद, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, मा0 विधायकगण एवं मा0 जिला अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब-जब मा0 प्रधानमंत्री जी ने देशहित में किसी कार्य के लिए आवाहन किया है, देश की जनता ने पूरे समर्पण और उत्साह के साथ उसका समर्थन किया है। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण हेतु आरंभ किया गया यह वृक्षारोपण महाअभियान भी एक जन-आंदोलन का रूप ले चुका है। जनप्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि यह अभियान 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 जुलाई 2025 तक निरंतर चलेगा। उन्होंने जनपदवासियों से आवाहन किया कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पौधा जरूर लगाएं, साथ ही परिवार के अन्य सभी सदस्यों के नाम पर भी पौधारोपण करें। उन्होंने यह भी कहा कि केवल पौधारोपण ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसकी देखभाल और संरक्षण उतना ही महत्वपूर्ण है। जैसे एक नवजात शिशु की परवरिश की जाती है, ठीक उसी प्रकार पौधों की देखरेख करें, ताकि वे समय के साथ बड़े होकर छायादार वृक्ष बन सकें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा इस अभियान के तहत अब तक 2000 पौधो का रोपड किया जा चुका है।
जनपद के नोडल अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी ने जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि यह हमारी माता के प्रति सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव को भी दर्शाता है। हर व्यक्ति को चाहिए कि वह कम से कम एक पौधा अपनी माँ के नाम अवश्य लगाए।” उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में एक साथ लगभग 37 करोड़ पौधों का रोपण किया जा रहा है, जो एक ऐतिहासिक प्रयास है। उन्होंने वन विभाग को पौधों की जीवितता सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर जांच के निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने माननीय मंत्री, नोडल अधिकारी तथा अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि उनके दिए गए निर्देशों का अनुपालन सभी विभागों के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा और अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाया जायेगा।
मा0 राज्य मंत्री जी के जनपद आगमन पर पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई तथा जिलाधिकारी ने मा0 मंत्री जी तथा नोडल अधिकारी को पुष्प गुच्छ एवं रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर स्वागत किया। इसके अलवा मंच पर उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगणों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौतम एवं चतुर सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक परियोजना निदेशक, उपजिलाधिकारी हाथरस/सादाबाद प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस, उपनिदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!