अतिक्रमण हटाओ अभियान से पीड़ित लोगों की बैठक 10 को

सादाबाद। राष्ट्रीय लोकदल की जिला उपाध्य्क्ष डॉ. अनीता उपाध्याय ने बताया कि 10 जून को विनोवा नगर चौराहा हाथरस रोड स्थित श्री राम हॉस्पिटल में दोपहर 2 बजे एक बैठक होगी, जिसमे सादाबाद नगर में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में ढकेल वालों और गरीब छोटे खाद्य सामिग्री विक्रेताओं के किये जा रहे उत्पीड़न को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने सभी अतिक्रमण हटाओ अभियान पीड़ित ढकेल और स्टाल वालों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।

error: Content is protected !!