माहेश्वरी समाज ने मनाया महेश नवमी उत्सव

हाथरस। माहेश्वरी वंश उत्पत्ति दिवस के उपलक्ष में आज माहेश्वरी समाज और माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा स्थानीय मुरसान गेट स्थित पुष्पांजलि गेस्ट हाउस में महेश नवमी उत्सव मनाया गया जिसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, नींबू दौड़ प्रतियोगिता, संगीत कुर्सी दौड़, कपल प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
कार्यक्रम का श्री गणेश भाजपा नगर अध्यक्ष शरद महेश्वरी, गिरिराज किशोर सोनी, प्रीति साबू एवं समाज के वरिष्ठ जनों ने संयुक्त रूप से भगवान महेश के छवि चित्र एवं वंशत्पत्ति चित्र पर माल्यार्पण व प्रज्वलित कर किया ।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में धैर्य राठी और नव्या माहेश्वरी क्रमशः प्रथम, द्वितीय ,सामान्य ज्ञान सीनियर वर्ग में प्रगति व लावण्या चांडक प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे । चित्रकला प्रतियोगिता में रिद्धिमा प्रथम, समृद्धि द्वितीय तथा लावण्या तृतीय स्थान पर रही । रंगोली प्रतियोगिता में श्रीमती प्रियंका प्रथम, श्रीमती आयुषी द्वितीय, तथा कुमारी मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। नींबू दौड़ प्रतियोगिता में रिया, धैर्य और ताश्वी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । संगीत कुर्सी प्रतियोगिता में क्रमशः मेघा, प्रियंका और ममता प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर रहे । 1 मिनट प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम, ममता द्वितीय, तथा प्रियंका भट्टर तृतीय स्थान पर रहे । फैंसी शो प्रतियोगिता में दिव्यांश प्रथम, रिया द्वितीय, तथा तुशिका तृतीय स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान जूनियर वर्ग में तुशिका, दिव्यांश और नव्या, जबकि सीनियर वर्ग में गौरवी, गौरी और प्रमेति क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे । प्रतियोगिताओं की समाप्ति पर प्रतिभागियों को सभी प्रायोजकों द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष वैभव मोहता, सचिव गोपाल राठी तथा कोषाध्यक्ष रजत केला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में डी पी एस स्टॉप करने वाली छात्रा सृष्टि महेश्वरी को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गिरिराज किशोर सोनी, मुख्य अतिथि श्री शरद महेश्वरी, तथा कार्यक्रम का सफल संचालन ताराचंद्र माहेश्वरी द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!