मन्दिर श्री हनुमानजी महाराज नवग्रह पर हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ , एक दिवसीय श्री रामोउत्सव में हुये विभिन्न आयोजन

हाथरस। श्रीधाम अयोध्या में रामलला के नव्य ,भव्य मंदिर में विराजमान होने की प्रथम वर्षगाँठ के सुअवसर पर एक दिवसीय श्री रामोउत्सव हरिगढ़ रोड स्थित ब्रजद्वार देहरी के प्राचीन मंदिर श्री हनुमानजी महाराज नवग्रह पर हकर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन मन्दिर प्रांगण में संम्पन्न हुये। महाआरती के साथ श्री रामोउत्सव विराम हुआ।
श्री धाम अयोध्या में श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का उत्सव 22 जनवरी को भी उल्ल्हास के साथ मनाया गया। हरिगढ़ रोड स्थिति नवग्रह मंदिर पर प्रातः ही भक्ति के आयोजन शुरू हो गये । सुबह मन्दिर प्रांगड़ को सुंदर सजाया गया। प्रातः आरती के उपरांत हनुमान चालीसा का पाठ किया गया इसके उपरांत विदान आचार्यों द्वारा विधि विधान पूर्वक मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया। मुख्य यजमान पूर्व सभासद नारायण लाल एव सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर रहे। इसके उपरांत सायं को संगीतमयी सुंदर काण्ड का पाठ हुआ। खचाखच भे मन्दिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने जमकर आंनद लिया। पुजारी दिनेश गुरू के संग भक्तों ने हनुमानजी महाराज की महाआरती । प्रसादी देर रात तक जारी रही। श्री रामलला की जय के नारे गूँजयमान रहे।
व्यवस्था में वैभव पंडित , कान्हा ,अमन कुमार , अंकित ,हर्षबर्धन , आदि जुटे रहे।