भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कार्यकर्ताओं के साथ किया बूथ सत्यापन

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बूथ सत्यापन कार्य को गतिशीलता दी। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश से संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने फोन कॉल के माध्यम से निर्देशित किया है कि पूरे उत्तर प्रदेश मे हर बूथ सत्यापन का कार्य सभी मिलकर करेंगें ,उसी श्रृंखला मे सभी भाजपा हाथरस के सेक्टर संयोजक ,सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी और सभी सम्मानित कार्यकर्ता पदाधिकारी इस कार्य को भलीभांति अंजाम दे रहे हैं ।पूरे हाथरस में इस समय बूथ सत्यापन का कार्य बड़ी तन्मयता से भाजपा कार्यकर्ता चला रहे हैं ,सेक्टर चामड़ गेट, सेक्टर दिल्ली वाला चौक ,सेक्टर नगला बेलन साह , सेक्टर वाला पट्टी ,सेक्टर रामलीला मैदान, सेक्टर लाला का नगला,सेक्टर लेवर कॉलोनी,सेक्टर सीयल खेड़ा ,आदि का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सेक्टर संयोजक नारायण लाल, अनिल कुशवाह, अर्जुन गुप्ता ,दिलीप चौधरी, प्रदीप गुप्ता, रमेश राजपूत ,मूवीन खान ,रमन माहौर कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय,लीलावती पुंडीर, नरेंद्र ग्रोवर ,प्रदीप गुप्ता, मनोज वर्मा, कृष्ण गोपाल रावत, सुनील पंडित, प्रेमचंद गुप्ता ब सेक्टर प्रभारी एसपीएस चौहान, लक्ष्मीनारायण कश्यप , मोहन पंडित ,नरेंद्र बंसल, धीरेंद्र चौहान ,नरेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता ,संध्या आर्य, विपुल सिंघानिया ,गिर्राज किशोर वशिष्ठ, विशाल गुप्ता ,हरि शंकर राणा भूरा पहलवान, अमित भोतिका, संत राज सिंह ,गोपाल चौहान ,आशीष शर्मा ,विवेक वार्ष्णेय आदि ने सभी बूथ अध्यक्षों के साथ बैठकर सभी सेक्टरों की बूथ की कमेटी सत्यापन किया गया है।

error: Content is protected !!