त्यौहारों को लेकर जिलाधिकारी ने की धर्मगुरुओं के साथ बैठक

हाथरस। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) को मद्देनजर रखते हुए आगामी ईदुलजुहा तथा रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं पर्वो को कुशलता पूर्वक भली-भांति संपन्न कराए जाने हेतु कोतवाली सदर में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सभी धर्मो के धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी धर्मगुरुओं से कहा कि इस मुश्किल समय में आप स्वयं अपने आपसे समझते हुए यह निर्णय ले कि हम कहीं पर भी सामूहिक रूप से कोई कार्यक्रम नहीं करेंगे और अपनी व अपने परिवार की सेहत को ध्यान में रखते हुए सादगी के साथ घर पर रहकर ही अपने त्यौहार को मनायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व की भांति जो व्यवस्था चल रही है, उन्हीं का ही कड़ाई से पालन करना है और त्यौहार को सकुशल संपन्न करना है। जिलाधिकारी ने सभी धर्मगुरुओं के सुझावों को सुनते हुए उन्हें आश्वस्त करते हुए हर संभव मदद की बात कही और कहा कि ईदुलजुहा त्योहार पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने अपने घरों में बैठकर ही नमाज पढ़े और अपने-अपने घरों के अंदर ही रहे। प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य हित में दी गई जानकारियों पर समस्त धर्मगुरुओं ने सहमति जताई व फैसला लिया कि हम सभी अपने-अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करते हुए नमाज मुकम्मल करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के द्वौरान शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हम सभी को मास्क, सैनीटायजर, शोसल डिस्टेन्सीग (2 गज की दूरी) बनाते हुए सजगता एवं सर्तकता से रहने की आवयकता है। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोग्य सेतु ऐप बहुत ही उपयोगी है। इस ऐप का अधिक से अधिक प्रयोग करे। उन्होने जनपद वासियों से आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि इस ऐप के प्रयोग से कोरोना की बीमारी से पीडित व्यक्ति की स्थिति का पता चलता है। उन्होने सभी ईओं को निर्देश दिये कि त्यौहारों के दौरान नियमित रूप से साफ सफाई कराना सुनिश्चित करे। जल आपूर्ति तथा विद्युत की सप्लाई में किसी भी दशा में कोई कटौती न की जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी धर्म गुरुओं से कहा कि कहीं पर भी सामूहिक कार्यक्रम न किया जाए। शांति व्यवस्था बनाए रखें। सरकार के निर्देशों का पालन किया जाए यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो उसकी जानकारी दी जाए। उन्होने कहा कि जानवरों की कुर्बानी अपने-अपने घरों में ही करे। बैठक के अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं को ईदुलजुहा तथा रक्षाबंधन त्यौहार की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्र, समस्त धर्मो के धर्मगुरू तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!