हर्षोल्लास से मनाया जाए कन्याओं का जन्मोत्सव

महिला कल्याण विभाग द्वारा मनाया गया बेटियों का जन्मोत्सव

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत आयोजित किया गया कार्यक्रम
हाथरस। महिला कल्याण विभाग हाथरस द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत नवजात कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिला महिला चिकित्सालय हाथरस में जन्मी 18 नवजात कन्याओं को जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. शैली सिंह तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्या द्वारा बेबी किट तथा सूखे मेवे का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 1.श्रीमती रूमा पत्नी श्री सोनू निवासी अय्यापुर 2.श्रीमती अंजलि पत्नी श्री अर्जुन निवासी नगला इमलिया 3. श्रीमती प्रीति पत्नी श्री सोनू निवासी महो 4.श्रीमती पूनम पत्नी श्री श्रीकृष्ना निवासी सासनी 5.श्रीमती रेखा पत्नी श्री मोहित निवासी भूधु 6. श्रीमती शिवानी पत्नी श्री साहिल निवासी गिजरौली 7. श्रीमती गुलफस पत्नी श्री आशु खान निवासी भुरपीर 8. श्रीमती सोनिया पत्नी श्री सोमेश निवासी जलेसर रोड 9.श्रीमती गुफरान पत्नी श्री सलीम निवासी चुरसेन 10. श्रीमती योग्यता पत्नी श्री मदन निवासी लहरा 11. श्रीमती सुमन लता पत्नी श्री संतोष निवासी अलगर जी नगला 12. श्रीमती अंजलि पत्नी श्री लक्ष्मण निवासी बरामई 13. श्रीमती भूरी पत्नी श्री शाहिद निवासी नाई डेली 14. श्रीमती नाजरीन पत्नी श्री उस्मान निवासी नाई का नगला 15. श्रीमती पूनम पत्नी श्री पिंकेश निवासी प्रेम नगर 16. श्रीमती दीक्षा पत्नी गौरव निवासी कोटा 17. श्रीमती कमलेश पत्नी श्री कल्याण सिंह 18. श्रीमती करिश्मा पत्नी श्री सुनील निवासी साकेत कॉलोनी की नवजात कन्याओं एवं उनके परिवारीजनों को कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रेरित करते हुए सम्मानित किया गया।
जिला विकास अधिकारी ने समाज मे बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखने व उनके जनमोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका ने सभी बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बालिकाओ को उचित शिक्षा प्रदान करने एवं उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया।
महिला कल्याण अधिकारी ने पात्र बालिकाओ को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय मे बताते हुए अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही वहां उपस्थित सभी महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से पुनीत वार्ष्णेय जिला लेखाकार महिला चिकित्सालय का विशेष योगदान रहा तथा महिला कल्याण विभाग से श्रीमती अमृता तिवारी, श्रीमती ज्योति तौमर, शिवप्रसाद, बूंटी एवं मोहित आदि तथा अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!