हाथरस। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा शहर के दो हॉटस्पॉट एरिया को खतसम कर दिया गया है साथ कि सिकंदराराऊ के भी एक हॉटस्पॉट एरिया को खत्म कर दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार शहर हाथरस के मोहल्ला दिल्ली वाला एवं गली जय राधे तथा कस्बा सिकंदराराऊ के मोहल्ला गौसगंज को हॉटस्पॉट मुक्त घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र में समस्त गतिविधियां नियमानुसार पूर्ववत संचालित होंगी।